336642421 1238430730096016 6580620601939006930 n

CSK: इंडिया के त्यौहार यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है। इस लीग की का इंतजार खिलाड़ी ही नहीं बल्कि फैंस भी बेसब्री से कर रहे है। आईपीएल का यह त्यौहार लगभग ढ़ेड महीने तक चलने वाला है और इसमें कुल 10 टीम हिस्सा लेने वाली है। आईपीएल का पहला मुकाबला 31 मार्च को गत विजेता चैम्पियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की चैम्पियन चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक बड़ा झटका लग चुका है। पिछले साल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला सीएसके का गेंदबाज पूरे आईपीएल सीजन-16 से बाहर होने वाला है।

CSK का यह खिलाड़ी हुआ आईपीएल से बाहर

MS Dhoni: IPL 2023 में धोनी की जगह अब ये खिलाड़ी बनने वाला है कप्तान, CEO ने दिया ये बड़ा बयान

इस साल आईपीएल सीजन-16 में चैन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में करने वाली है। सीएसके की कमान एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी के हाथो में सौपी जा चुकी है। वह इस मुकाबले के लिए सीएसके (CSK) की पूरी स्क्वॉड चैन्नई के चैपॉक में जमकर पसीना बहा रही है।

लेकिन, इसी बीच सीएक और धोनी के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, माही की टीम के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी के आईपीएल 2023 में खेलने को लेकर अभी तक संशय बना हुआ है। गौरतलब है कि इंजरी के कारण उनके खेलने पर सवाल बना हुआ है।

काशी विश्वनाथ ने दिया मुकेश के खेलने पर बड़ा बयान

CSK expect MS Dhoni to be part of IPL 2021 and 2022: CEO Kasi Viswanathan- The New Indian Express

मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने आईपीएल के सीजन 15 में सीएसके की टीम से अपना डेब्यू मुकाबला खेला था। इस दौरान वह सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी रहे थे। इसी बीच उनकी फिटनेस को लेकर सीएसके (CSK) सीईओ काशी विश्वनाथ ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,

“हम मुकेश का इंतजार कर रहे हैं लेकिन हमें ज्यादा उम्मीद नहीं है। वह पिछले साल हमारे गेंदबाजी के मुख्य आधारों में से एक थे। अगर वह चूक जाते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा।”

गौरतलब है कि मुकेश चौधरी ने पिछले सीजन में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 13 मुकाबलो में 16 विकेट चटकाए थे और वह इस टीम के सबसे सफल गेंदबाज भी रहे थे।