एमएस धोनी के लिए एबी डी विलियर्स ने कैंसिल कर दी अपनी फ्लाइट, इस वजह से भारत में रहने का लिया बड़ा फैसला

एमएस धोनी: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 28 मई को खेला जाने वाला IPL 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह निलंबित कर दिया गया है. अब ये मैच 29 मई को खेला जाएगा. मैच नहीं होना क्रिकेट फैंस के लिए खासकर महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के लिए मायूसी वाला है और अब 29 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए धोनी फैंस फिर से तैयार हैं.

आपको बता दें कि आम नहीं बल्कि खास या यूं कहें कि क्रिकेट लीजेंड भी 29 मई को होने वाले पूर्व कार्यक्रमों में बदलाव कर रहे हैं. ऐसे लीजेंड्री क्रिकेटरों में से एक हैं एबी डी विलिययर्स. आईए जानते हैं एबी डि विलियर्स (AB de Villiers ) ने ऐसा क्या किया है जिसकी वजह से उनकी चर्चा हो रही है.

आकाश चोपड़ा ने खोला राज

Aakash chopra

मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि, 28 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले के बाद 29 मई को एबी डी विलियर्स की साउथ अफ्रीका के लिए फ्लाइट थी लेकिन मैच बारिश की वजह से रद्द होने और 29 मई को आयोजित होने की वजह से उन्हें अपनी फ्लाइट कैंसल करनी होगी. जानकारी के मुताबिक, डी विलियर्स ऐसा एमएस धोनी के लिए करेंगे जिनका ये आखिरी IPL और संभवत: आखिरी मैच हो सकता है.

कमेंट्री पैनल में मौजूद

AB de Villiers

ए बी डी विलियर्स (AB de Villiers) IPL 2023 में जियो सिनेमा के लिए इंग्लिश कमेंट्री टीम में हैं जहां क्रिस गेल जैसे उनके पूर्व साथी खिलाड़ी भी मौजूद हैं. बता दें कि ए बी डी विलियर्स की भारत सहित पूरी दुनिया बड़ी फैन फॉलोइंग है. IPL में RCB के लिए खेल चुके ए बी डी विलियर्स को मॉ़डर्न क्रिकेट लीजेंड कहा जाता है. डी विलियर्स ने अपनी अटैकिंग और डिफरेंट बल्लेबाजी से क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी.

एबी डी विलियर्स का IPL रिकॉर्ड

AB de Villiers

ए बी डी विलियर्स IPL के महानतम बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. डी विलियर्स ने IPL के 184 मैचों में 40 अर्धशतक और 3 शतक की सहायता से 5162 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 133 है. डी विलियर्स ने 251 छक्के और 413 चौके लगाए हैं.

ये भी पढे़ं- भारत-पाकिस्तान के विवाद में कूदी ये 2 बड़ी टीमें, जय शाह को दी खुलेआम धमकी, एशिया कप 2023 से वापस ले सकती हैं नाम