IPL 2023 में ऑरेंज कैप जीतने के सबसे बड़े दावेदार है यह 5 खिलाड़ी, नंबर-2 पर है चौंकाने वाला नाम
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL 2023: IPL के 16 वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. दुनिया की सबसे महंगी और लोकप्रिय इस टी 20 लीग का इंतजार न सिर्फ क्रिकेटर करते हैं बल्कि क्रिकेट फैंस भी ब्रेसब्री से फटाफट क्रिकेट की इस सबसे रोमांचक लीग का इंतजार करते हैं. इसकी वजह है कि लीग के दौरान खिलाड़ियों खासकर बल्लेबाजों का अचंभित कर देने वाला प्रदर्शन.

IPL ने बैटिंग के तरीके को ही बदल दिया है और बल्लेबाजी को आकर्षक बना दिया है. हर साल IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दिया जाता है. पिछले साल ये जोस बटलर मे ऑरेंज कैप जीता था. आईए देखते हैं IPL 2023 में कौन से 5 खिलाड़ी ऑरेंज कैप के दाेवदार हैं.

मयंक अग्रवाल

IPL 2023 auction: Mayank Agarwal hurt, the way Punjab Kings treated him disappointing, says Chris Gayle - India Today

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) बेशक फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन IPL में उनका बल्ला किसी भी दूसरे बड़े बल्लेबाज की तरह ही रन उगलता है. पिछले साल पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले मयंक अग्रवाल इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे और पूरी संभावना है कि वे बतौर ओपनर सीजन के सभी मैच खेलेंगे.

ऐसे में मयंक अग्रवाल के पास ऑरेंज कैप (IPL 2023 में)  जीतने का सुनहरा मौका होगा. 32 के साल के मयंक 2011 से लगातार IPL खेल रहे हैं. IPL 2021 उनका सर्वश्रेष्ठ सीजन था जिसमें उन्होंने 441 रन बनाए थे. वैसे IPL में कुल 113 मैच की 107 पारियों में 12 अर्धशतक और 1 शतक की सहायता से उनके नाम 2327 रन दर्ज हैं.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse