IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 समाप्त हो चुका है. 2 महीने और 74 मैचों की इस लीग में हमें पहले मैच से लेकर फाइनल मैच तक एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों खासकर नए खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. कई युवा खिलाड़ियों ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया है कि उन्हें टीम इंडिया में जगह देने की मांग होने लगी है. आईए देखते हुए उन पांच युवा खिलाड़ियों को जिन्होंने टीम इंडिया के लिए तो अबतक एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने IPL 2023 में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जायसवाल को इस साल का एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर का पुरस्कार दिया गया है. जायसवाल ने इस सीजन में 14 मैचों की 14 पारियों में 5 अर्धशतक और 1 शतक लगाते हुए 625 रन बनाए. जायसवाल का टॉप स्कोर 124 रहा. वे सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं.