IPL 2023: IPL का 16 वां सीजन 31 मार्च से शुरु हो रहा है. सीजन का पहला मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके और हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें जीत के साथ सीजन का आगाज करना चाहेंगी.
पिछले सीजन में ही लीग में जुड़ी गुजरात टाइटंस ने खिताब जीतकर तहलका मचा दिया था इसलिए भारतीय क्रिकेट फैंस की रुचि इस बात में है कि वो कौन सी टीम होगी जो इस बार IPL का खिताब जीतेगी. आईए हम आपको ऐसी तीन टीमों के बारे में बताते हैं जो IPL 2023 का खिताब जीत सकती हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
4 बार IPL का खिताब जीतने वाली और सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का रिकॉर्ड रखने वाली महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स इस साल एक बार फिर से IPL ( IPL 2023) का खिताब जीत सकती है. धोनी अपनी करिश्माई कप्तानी और बेहतर टीम संयोजन के दम पर अपनी टीम को चैंपियन बनाने की क्षमता रखते हैं और संभवत: अपने आखिरी सीजन में वे अपनी टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे. कप्तान धोनी के लिए टीम के सभी खिलाड़ी भी अपना जोर लगाएंगे. जडेजा के टीम में बने रहने, दीपक चाहर के उपलब्ध होने तथा अजिंक्य रहाणे तथा बेन स्टोक्स के टीम से जुड़ने के बाद सीएसके मजबूत भी हुई है. सीएसके 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैंपियन रह चुकी है.