"उसके जैसे काफी खिलाड़ी हैं हमारे पास…" नागपुर टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने किया ऋषभ पंत का अपमान, ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी
"उसके जैसे काफी खिलाड़ी हैं हमारे पास…" नागपुर टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने किया ऋषभ पंत का अपमान, ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में खेले जाने वाले टेस्ट से होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में के लिए बेहद महत्वपूर्ण इस सीरीज में इंडिया अपने पूरे ताकत के साथ उतरी है.

लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है और उसकी कमी काफी महसूस की जा रही है. इसकी वजह उस खिलाड़ी का इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में किया गया शानदार प्रदर्शन है. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उस खिलाड़ी के बारे में टीम और फैंस से बिल्कुल जुदा राय रखते हैं.

कौन है वो खिलाड़ी?

Not Rishabh Pant! BCCI announces new vice-captain for 1st Test match against Bangladesh
Rishabh Pant

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान जिस खिलाड़ी की कमी सबसे ज्यादा महसूस की जा रही है वो हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant), जो एक कार एक्सिडेंट की वजह से लंबे समय के लिए क्रिकेट से बाहर हैं. लेकिन पंत खासकर टेस्ट क्रिकेट में अपने छोटे से करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं और इंडिया को सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मुश्किलों से बाहर निकाला है.

टेस्ट में पंत का रिकॉर्ड शानदार है और यही वजह है कि उनकी कमी महसूस की जा रही है और पंत के बिना इंडिया का मीडिल ऑर्डर कमजोर नजर आ रहा है. बता दें कि पंत ने अपने करियर में अबतक 33 टेस्ट खेले हैं जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 2,271 रन बनाए हैं.

Rohit Sharma की इस मामले में बिल्कुल अलग है राय 

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम मैनेजमेंट और क्रिकेट फैंस बेशक ये मानते हैं कि पंत के न होने से इंडिया को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की राय इस बारे में बिल्कुल जुदा है. कप्तान रोहित का मानना है कि टीम में पंत के विकल्प के तौर पर खिलाड़ी मौजूद हैं इसलिए उनकी कमी महसूस नहीं होगी.

प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि, “हम ऋषभ पंत को काफी मिस करेंगे लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो उनका काम करने में सक्षम है. हमने बल्लेबाजों से रणनीति को लेकर काफी अच्छी बातचीत की है. कल से हम उन प्लान्स को पूरा करने की कोशिश करते नज़र आयेंगे.” 

किशन या भरत, किसे मिलेगा मौका?

पंत की गैरमौजूदगी में ईशान किशन और केएस भरत (Srikar Bharat) को विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में शामिल किया गया है. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में किशन भरत से ज्यादा अनुभवी हैं लेकिन किशन की हालिया फॉर्म को देखते हुए ऐसा लगता है कि नागपुर में केएस भरत को डेब्यू का मौका मिल सकता है. केएस भरत का (Srikar Bharat) घरेलू रिकॉर्ड शानदार रहा है इस वजह से उन्हें किशन पर प्राथमिकता मिल सकती है. ये भी तय है कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज को टेस्ट में लंबे समय तक मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड या भारत नहीं बल्कि इस देश में आयोजित होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच, ICC ने वेन्यू और तारीख का किया ऐलान