लगभग छह महीनों के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) विस्फोटक फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको खासा प्रभावित किया। इनके अलावा स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) मे भी प्रभावशाली बल्लेबाजी कर फैंस को अपना दीवाना बनाया है। ये दोनों अब तक के खेले गए दोनों मुकाबलों में टीम के लिए मैच विनर साबित हुए। वहीं, टीम को दिल्ली टेस्ट मैच में जीत दिलाने के बाद ये दोनों खिलाड़ी आपस में मजेदार बातचीत करते हुए दिखे। जिसका वीडियो फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
Ravindra Jadeja से Axar Patel से जाहिर की अपने दिल की बात
दिल्ली टेस्ट मैच जीतने के बाद बीसीसीआई टीवी ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा एक साथ मजेदार बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच अक्षर पटेल (Axar Patel) जडेजा से कहते हैं कि, “सर मेरी तो बॉलिंग आ ही नहीं रही है। अक्षर को बॉलिंग नहीं देना है इसलिए ऐसा बॉल डाल रहे हो क्या?” इसके जवाब में जड्डू ने कहा,
“ऑस्ट्रेलियाई स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलना पसंद करते हैं। मेरी कोशिश स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करने की थी। अगर वे चूक जाते हैं और गेंद नीची रहती है, तो गेंद स्टंप्स पर लगना तय है। आज ऐसा ही हुआ जब पांच गेंदें स्टंप्स पर लगीं।”
https://twitter.com/BCCI/status/1627518408983031808?s=20
Ravindra Jadeja ने अपनी गेंदबाजी से किया प्रभावित
गौरतलब यह है कि रवींद्र जडेजा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मुकाबलों में धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं। दोनों टीमों के गेंदबाजों का प्रदर्शन को देखे तो जड्डु की ही गेंदबाजी कमाल की रही है। वह महज दो मैच में 17 विकेट निकाल चुके हैं। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 2.84 और औसत 11.23 की रही है।
इसी के साथ वह अब तक इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले बॉलर हैं। उनकी ऐसी बॉलिंग देखने के बाद कप्तान के लिए दूसरे गेंदबाज पर भरोसा कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है। यही वजह है कि उन्होंने अब तक भारत की ओर से सबसे ज्यादा ओवर फेंके हैं।
Axar Patel की बल्लेबाजी देख कंगारू टीम के उड़े होश

अक्षर पटेल (Axar Patel) को भी रोहित ने गेंदबाजी करने का मौका दिया है। लेकिन उन्हें ज्यादा ओवर नहीं मिले। इस दौरान उन्होंने एक ही विकेट निकाला है। पटेल भले ही गेंद से कुछ खास नहीं कर सके हो मगर उन्होंने बल्ले सबको प्रभावित किया है। वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे हैं, निचले क्रम में बैटिंग करते हुए उन्होंने दो मैच की दो पारियों में 158 रन जोड़े हैं। दोनों ही पारियों में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली है। जिसके चलते वह टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं।