"ना बिकता तो ही अच्छा था...", विराट कोहली के साथी ने खिलाड़ी ने ही दिया उनके खिलाफ विवादित बयान, लपेटे में RCB भी
"ना बिकता तो ही अच्छा था...", विराट कोहली के साथी ने खिलाड़ी ने ही दिया उनके खिलाफ विवादित बयान, लपेटे में RCB भी

IPL 2023: 31 मार्च से IPL 2023 के 16 वें सीजन की शुरुआत हो रही है. सभी 10 फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों के कैंप ज्वाइन कर रहे हैं. RCB आईपीएल की एक ऐसी टीम रही है जो एक बार भी चैंपियन बनने में कामयाब नहीं हो पाई है बावजूद इसके उसके फैन बेस में कोई कमी नहीं आती है. 16 वें सीजन के लिए एकबार फिर से खिलाड़ियों ने तैयारी शुरु कर दी है लेकिन इसी बीच टीम के अहम खिलाड़ी ने ऐसा बयान दिया है जिसने सनसनी मचा दी है.

नहीं बिकने पर खुश था

Shahbaz Ahmed (RCB IPL 2023)

टीम के अहम खिलाड़ी शहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed)  ने RCB पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा, 2020 की नीलामी के दौरान वे कंधे की चोट से जुड़ रहे थे और वे नहीं चाहते थे की कोई भी टीम उन्हें खरीदे क्योंकि अनफिट रहने पर पूरा सीजन बेकार जाना था. इसलिए पहले राउंड में जब किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा तो वे काफी खुश हुए और टीवी बंद कर दिया.’

RCB से नहीं थी उम्मीद

Shahbaz Ahmed

शहबाज (Shahbaz Ahmed) ने कहा, टीवी बंद करने के बाद मैं काफी सहज महसूस कर रहा था और इस बात के लिए निश्चिंत था कि कोई भी टीम मुझे नहीं खरीदने वाली. तभी मेरे एक दोस्त ने फोन कर मुझे बताया कि RCB ने मुझे खरीद लिया है. सच कहूं तो मुझे इस बात का यकीन ही नहीं था कि RCB जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी मुझे खरीदेगी.’

कप्तान से लगता था डर

Virat Kohli

शहबाज (Shahbaz Ahmed) ने कहा, 2020 में जब RCB ने मुझे खरीदा तो मैं काफी खुश था लेकिन तब के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ) से मुझे काफी डर भी लगता था.  चोट के कारण मुझे फिल्डिंग में परेशानी होती थी और विराट कोहली फिटनेस और फिल्डिंग को लेकर सख्त रहते हैं इसलिए मुझे इस बात का डर था की मैं कहीं कुछ गलत न कर जाउं. लेकिन कोविड के दौरान मैंने ऑपरेशन करवाया और उसके बाद से RCB के साथ मेरी यात्रा काफी अच्छी रही है.’ बता दें कि शहबाज अहमद बतौर ऑलराउंडर बैंगलोर में खेलते हैं.

ये भी पढे़ं- फिक्सिंग के आरोप में जेल की हवा खा चुके इस क्रिकेटर के टूर्नामेंट में खेलेंगे बाबर-शादाब, जीतने पर मिलेगी मोटी रकम