"भारत का 2019 वाले विश्व कप जैसा हाल होगा", जहीर खान ने टीम इंडिया के खिलाफ ही उगला जहर, दे दिया विवादित बयान
"भारत का 2019 वाले विश्व कप जैसा हाल होगा", जहीर खान ने टीम इंडिया के खिलाफ ही उगला जहर, दे दिया विवादित बयान

साल 2023 में होने वाल विश्व-कप 2023 की तैयारी सभी टीमें करने में जुट चुकी है. गौरतलब है कि साल 2023 में होने वाला वनडे विश्व-कप का आयोजन भारत में ही रहा है. ऐसे में आगामी विश्व-कप का प्रबल दावेदार टीम इंडिया को माना जा रहा है. लेकिन इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़  ज़हीर खान (Zaheer Khan) ने विश्व-कप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत का हाल एक बार फिर वैसा ही होने वाला है जैसा साल 2019 विश्व-कप के दौरान हुआ था.

श्रेयस अय्यर हो चुके हैं चोटिल

shreyas iyer cricket todayगौरतलब है कि ज़हीर खान (Zaheer Khan) ने दावा किया है कि भारत आने वाले विश्व कप में अपने नंबर चार के बल्लेबाज की तलाश में है. वहीं वनडे में भारत की ओर से नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर चोट के कारण फिलहाल टीम इंडिया से दूर हो गए है. और विश्व कप तक वह फिट होते भी हैं या नहीं इसको लेकर बज़ बना हुआ है. वहीं आने वाले विश्व कप के लिए टीम इंडिया में नंबर चार पर खेलने वाले बल्लेबाज़ की कमी को जल्द ही पूरा करना होगा.

सूर्या का निराशजनक प्रदर्शन

PTI01 07 2023 000182A 0 1673357287834 1673357287834 1673357306901 1673357306901

भारत के स्टार बल्लेबाज़ की लिस्ट में शामिल सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन वनडे की सीरीज़ मे नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया था. लेकिन सूर्या रन बनाना तो दूर वह तीनों मैच मे ही गोल्डेन डक का शिकार हो गए. वहीं ऋषभ पंत भी कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गए थें. ऐसे में टीम इंडिया को आने वाले विश्व कप को लेकर नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने वाले खिलाड़ी की तलाश करनी होगी. लेकिन ज़हीर खान (Zaheer Khan)  ने टीम इंडिया के लिए बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.

ज़हीर खान ने दी नसीहत

300041.1 e1587794729319

दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान (Zaheer Khan) ने एक बात-चीत के दौरान बताया कि भारत को अपने बल्लेबाज़ी क्रम में सुधार करना होगा. टीम को जल्द से जल्द नंबर चार के बल्लेबाज़ को तलाशना होगा. साल 2019 में भी नंबर चार को लेकर समस्या हो रही थी और चार साल बीत गए और एक बार फिर हम उसी समस्या से जूझ रहे हैं. श्रेयस नंबर चार पर बल्लेबाज़ के तौर पर खेलेने वाले थें. लेकिन अब वह चोटिल हैं ऐसे में टीम को जल्द ही नंबर चार के लिए किसी खिलाड़ी को तलाशना होगा.

यह भी पढ़ें: जय शाह के आगे PCB ने रगड़ी नाक, फिर इस बड़े समझौते के बाद पाकिस्तान को मिली एशिया कप की मेजबानी