नागपुर टेस्ट में जीत के बाद भी रोहित शर्मा सूर्या को करेंगे टीम से बाहर, ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के लिए इस मैच विनर की होगी प्लेइंग-XI में एंट्री
नागपुर टेस्ट में जीत के बाद भी रोहित शर्मा सूर्या को करेंगे टीम से बाहर, ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के लिए इस मैच विनर की होगी प्लेइंग-XI में एंट्री

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने शानदार जीत दर्ज की है। नागपुर टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम की एक पारी और 132 रनों से जीत हुई। मैच में सभी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा है। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका लगा था। टीम का मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होने के कारण विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच का हिस्सा नहीं बन सका था। लेकिन, अब खबर आई है कि इस खिलाड़ी की टीम में वापसी हो सकती है।

Team India के मैच विनर खिलाड़ी की हो सकती है टीम में वापसी

Shreyas Iyer

दरअसल, नागपूर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से पहले ये खबर सामने आई थी कि भारतीय टीम (Team India) के स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल होने के कारण मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले उनकी बैक पर इंजरी हो गई थी। जिसके चलते वह इसमें शामिल नहीं हो सके। उनके मैच से बाहर होने की खबर को सुनकर टीम इंडिया समेत फैंस को भी बड़ा झटका लगा था।

लेकिन अब फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। नागपुर टेस्ट मैच खत्म होने के बाद खबर आई कि अय्यर मैदान पर जल्द ही वापसी कर सकते हैं। अगर दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा उन्हें प्लेइंग-XI में मौका देते हैं तो सूर्या को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

दूसरे टेस्ट मैच में आएंगे Team India के लिए खेलते नजर!

Shreyas Iyer: Team India

अय्यर की चोट के बारे में खुद बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है। इनसाइड स्पोर्ट्स को श्रेयस अय्यर की चोट पर अपडेट देते हुए बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,

“उनकी प्रोग्रेस काफी अच्छी है। उन्होंने आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी है. वह इस हफ्ते नेट्स पर वापसी करेंगे। उम्मीद है कि वह दिल्ली में टीम से जुड़ पाएंगे, लेकिन यह उनके फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा।”

Team India के मिडिल ऑर्डर को दी है मजबूती

Shreyas Iyer-Cheteshwar Pujara

इस अपडेट के बाद अब कहा जा रहा है कि श्रेयस  17 फरवरी से दिल्ली में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा बन सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर इस समय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने भारतीय टीम के मध्यक्रम को काफी मजबूती दी है। वहीं, साल 2022 उनके लिए बहुत खास रहा है। क्योंकि उन्होंने इस साल 17 वनडे मैचों में 724 रन बनाए और 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अय्यर ने अब तक  7 टेस्ट 42 वनडे और 49 टी20 मैच खेल लिए हैं।