International League T20 News


INM टीम ने टूर्नामेंट में लगातार तीनों मैच जीते हैं और वह पहले स्थान पर है दूसरी तरफ AUM अपने शुरुआती दोनों मैच हारी है और वह पांचवें स्थान पर है



श्रीलंका के पूर्व कप्तान दानुस शनाका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कानूनी पचड़े में फंसते दिखाई दे रहे हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पर जांच बैठा दी है, जबकि दोषी पाए जाने के बाद आईसीसी उनपर बैन लगा स...



DC vs DV टीम के बीच आज इंटरनेशनल T20 लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा। DV टीम ने दूसरे क्वालीफायर में SWR टीम को 7 विकेट से हराकर इस फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई है।



DV vs SWR टीम के बीच आज Sharjah Cricket Stadium, United Arab Emirates पर टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 8:00 बजे शुरू होगा।



MIE vs SWR टीम के बीच इंटरनेशनल लीग का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। MIE टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रही है वही SWR टीम चौथे स्थान पर रही है।



DV vs DC टीम के बीच टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। DV 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही है और DC 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही है।



DV vs DC टीम के बीच टूर्नामेंट का 30वा मैच खेला जाएगा। मैच से पहले इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए हैं जिसमें DC टीम ने तीनों मैच जीते हैं।



DC टीम ने टूर्नामेंट में चार मैच जीते हैं और वह पांचवे स्थान पर है। ADKR टीम ने प्रदर्शन से निराश किया है और वह तीन मैच जीतकर अंतिम स्थान पर है।

