New Update
Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अक्सर चर्चा में रहते हैं. कभी वे अपने खेल, कभी दूसरे खिलाड़ियों के साथ हंसी मजाक तो कभी सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट की वजह से चर्चा में रहते हैं. चहल ने फिर से सोशल मीडिया पर कुछ फैंस से कुछ ऐसी रिक्वेस्ट कर दी है, जिसे लेकर वो जमकर चर्चा में बने हुए हैं.
Yuzvendra Chahal ने की अनफॉलो की अपील
- सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली है.
- इस पोस्ट में चहल ने एटी राजामनी प्रभु का अकाउंट शेयर किया है और इस अकाउंट को अनफॉलो करने की अपील की है.
- बता दें कि राजामनी अपने इंस्टा पर 552 लोगों को फॉलो को करते हैं वहीं 3 लाख 36 हजार लोग उनके फॉलोअर हैं.
ये भी पढ़ें- पहली गेंद पर छक्का लगा तो आ गई थी रिंकू की याद, यश दयाल ने बताया कैसे CSK के जबड़े से छीनी जीत
चहल ने क्यों की अनफॉलो की अपील?
- युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपने खिलंदड़ और मजाकिया अंदाज की वजह से जाने जाते हैं. इस पोस्ट में भी उन्होंने यही किया है.
- दरअसल, एटी राजामनी प्रभु आरआर के फिटनेस कोच हैं. कुछ दिन पहले एटी ने आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी और फाफ की फिटनेस के लिए 'रेस्पेक्ट' लिखा था.
- फाफ की फिटनेस तारीफ के योग्य है भी. लेकिन चहल ने राजामनी का यहां भी मजाक बना दिया. उन्होंने इसे लॉयलिटी यानी वफादारी से जोड़ दिया है और राजामनी को अनफॉलो करने वाली पोस्ट डाल दी.
- चहल ये कहना चाहते हैं कि एक टीम का फिटनेस कोचदूसरी टीम के खिलाड़ी की तारीफ कैसे कर सकता है. हालांकि ये सबकुछ मजाकिया अंदाज में किया गया है. बता दें कि 2022 से पहले चहल आरसीबी का हिस्सा थे.
Yuzi Chahal's Instagram story. pic.twitter.com/rQMWQyXPwZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 19, 2024
विश्व कप में मिली जगह
- युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लंबे समय से बड़े इवेंट्स का हिस्सा नहीं बन पा रहे थे लेकिन उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 में जगह मिली है. चहल का आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) में भी अच्छा प्रदर्शन रहा है.
- दाएं हाथ के इस स्पिनर ने 13 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. आईपीएल इतिहास के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 158 मैचों में उन्होंने 204 विकेट लिए हैं.
- वे अंतराष्ट्रीय टी 20 में भी भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं. 80 मैचों में 96 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. विश्व कप में चहल से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें- RCB की चमत्कारी जीत नहीं पचा पाए अंबाती रायुडू, विराट कोहली पर लगाया धोनी के अपमान का आरोप