IPL इतिहास में युज़वेंद्र चहल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Yuzvendra Chahal becomes the bowler with most sixes in IPL history

Yuzvendra Chahal: 24 मई को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर 2 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घुटने टेकने पड़े. राजस्थान की ओर से इस मैच में औसतन गेंदबाज़ी देखने को मिली. युजवेंद्र चहल से लेकर आर अश्विन खासा महंगे साबित हुए. हालांकि राजस्थान का सफर खत्म होते ही चहल के नाम एक शर्मानाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ. वे आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज़ बने. इसके अलावा आईपीएल 2024 में भी उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के खाए हैं.

Yuzvendra Chahal के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड

  • हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चहल ने तीन छक्के खाए और वे सीज़न के अलावा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज़ बन गए.
  • चहल अब तक आईपीएल इतिहास में 224 छक्के खा चुके हैं. उन्होंने बीते मैच पीयूष चावला को पछाड़ दिया, जिन्होंने 222 छक्के आईपीएल इतिहास में खाए हैं. नंबर 3 पर रवींद्र जडेजा 206 और आर अश्विन 202 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर है.

आईपीएल 2024 में भी सबसे ज्यादा छक्का

  • युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)का सीज़न में औसतन प्रदर्शन देखनो को मिला. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में पहली बार 9 से अधिक इकोनॉमी रेट के साथ ऱन खर्च किए.
  • इसके अलावा वे आईपीएल 2024 में भी सबसे ज्यादा छक्का खाने वाले गेंदबाज़ बने. चहल को इस सीज़न 30 छक्के पड़े. इसके अलावा मोहम्मद सिराज के रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल एक छक्के दूर रह गए,
  • जिन्होंने साल 2022 में 31 छक्के खाए थे. हैदराबाद के खिलाफ भी खेले गए मुकाबले में चहल ने 4 ओवर में 34 रन खर्च किए और कोई भी विकेट हासिल नहीं किया.

ऐसा रहा सीज़न

  • चहल ने आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच में कमाल की गेंदबाज़ी की और 5 मैच में 10 विकेट लेकर टॉप पर बने हुए थे. लेकिन आखिरी 10 मुकाबले में वे केवल 8 ही विकेट झटक पाए. सीज़न में खेले गए 15 मुकाबले में चहल ने 18 विकेट अपने नाम किया.
  • इस दौरान उन्होंने 30.33 की औसत और 9.41 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. चहल को टी-20 विश्व कप 2024 में जगह मिली है.
  • वे भी रोहत शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. उनके अलावा कुलदीप यादव को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है. देखना दिलचस्प होगा कि चहल अंतिम 11 में जगह बना पाते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: “पहली पारी खत्म हुई तो”, 176 के रनचेज में कैसे लड़खड़ा गई राजस्थान, संजू सैमसन ने बताया कहां हो गई सबसे बड़ी चूक

Yuzvendra Chahal piyush chawla Ravinder Jadeja RR vs SRH IPL 2024