आज मैच के बाद एमएस धोनी करेंगे संन्यास का ऐलान? CSK ने पोस्ट कर अचानक फैंस को दिया झटका

author-image
Nishant Kumar
New Update
ms dhoni , ipl 2024 , csk vs rr , Chennai Super Kings , Rajasthan Royals

MS Dhoni: आईपीएल 2024 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रही है. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिससे एमएस धोनी के करोड़ों फैन्स की धड़कनें बढ़ गई हैं. अब आप सोच रहे हैं किया वाकई एमएस धोनी संन्यास का ऐलान करने वाले हैं? तो सीएसके का लेटेस्ट पोस्ट कुछ ऐसा ही इशारा कर रहा है. क्या है पोस्ट से जुड़ी पूरी सच्चाई आइये जानते हैं.

MS Dhoni को लेकर फैंस हुए इमोशनल

  • दरअसल जैसे ही मैच शुरू हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने घोषणा की और अपने प्रशंसकों से मैदान पर रहने का अनुरोध किया.
  • आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 का मैच चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का आखिरी लीग मैच है.
  • चेन्नई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर कैप्शन में लिखा, "सुपरफैन्स से अनुरोध है कि खेल के बाद यहीं रुकें! आपके लिए कुछ खास आने वाला है.''
  • पोस्टर के जरिए जिस तरह से फैंस से मैच के बाद रुकने का अनुरोध किया गया है, उसे देखते हुए ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या एमएस धोनी (MS Dhoni) आज यानी 12 मई को मैच खत्म होने के बाज संन्यास का ऐलान करने वाले हैं.

चेन्नई के मैदान पर धोनी का आखिरी मैच?

  • चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा शेयर किए गए पोस्ट के बाद फैंस इसे एमएस धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल संन्यास से जोड़ रहे हैं.
  • इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा भावुक भी हो गए हैं. फैंस का मानना है कि धोनी आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेंगे.
  • तभी तो कई फैंस ने धोनी के बारे में लिखा कि वह आज बहुत रोने वाले हैं.
  • एक प्रशंसक ने लिखा, "जाहिर तौर पर मैं आज रोने वाला हूं." इसी तरह अन्य यूजर्स भी ऐसे ही रिएक्शन दे रहे हैं. आपको बता दें कि चेन्नई में धोनी का यह आखिरी मैच है.

एमएस धोनी का ये आखिरी सीजन

  • माना जा रहा है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. इसका अंदाजा ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपने से लगाया जा रहा है.
  • हालांकि, वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के तुरंत बाद संन्यास नहीं लेंगे. क्योंकि सीएसके के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर धोनी ही हैं.
  • क्योंकि कॉनवे चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. राजस्थान के बाद चेन्नई को बेंगलुरु के खिलाफ एक और मैच खेलना है, ज्यादा संभावना है कि बेंगलुरु के खिलाफ धोनी का यह आखिरी मैच हो सकता है.
  • अगर सीएसके प्लेऑफ में नहीं जाती है तब, हो सकता है कि माही रिटायरमेंट की घोषणा कर दें. हालांकि आईपीएल 2024 में धोनी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 12 मैचों में 226.67 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं. उन्होंने 11 चौके और 12 छक्के लगाए हैं.

ये भी पढ़ें : BAN vs ZIM: सिकंदर रजा के तूफान में उड़ी बांग्लादेश, जिम्बाब्वे ने घर में घुसकर 8 विकेट से चटाई धूल

MS Dhoni chennai super kings rajasthan royals CSK vs RR IPL 2024