Rahul Dravid: टीम इंडिया 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान की शुरुआत करने जा रही है। भारत और आयरलैंड के बीच यह मुकाबला नासाउ काउंटी ग्राउंड पर होगा। आयरलैंड के खिलाफ भारत की ओपनिंग जोड़ी क्या होगी। इस पर काफी चर्चा हो रही है। बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन ने ओपनिंग की थी। वही बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है।
इसके अलावा विराट कोहली के भी बतौर ओपनर खेलने की संभावना है। ऐसे में कौन रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेगा, इस पर काफी चर्चा हो रही है। इन चर्चाओं के बीच टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ओपनिंग जोड़ी के बारे में खुलासा किया है।
Rahul Dravid ने बताया क्या होगी ओपनिंग जोड़ी
- आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित किया ।
- यहां उन्होंने टीम इंडिया के ओपनिंग कॉम्बिनेशन के बारे में खुलासा किया। द्रविड़ ने बताया कि भारत किस ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा।
- इस पर अभी कोई खुलासा नहीं किया जाएगा है। क्योंकि भारत के पास कई विकल्प हैं, जिसका आखिरी समय में खुलासा होगा
"अभी अपने पत्ते नहीं खोलेंगे"- द्रविड़
- राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा - हम ज्यादा कुछ नहीं बताना चाहते लेकिन हमारे पास रोहित और जायसवाल हैं, विराट ने आईपीएल में भी ओपनिंग की है, इसलिए हम अभी अपने पत्ते नहीं खोलेंगे लेकिन हमारे पास विकल्प जरूर हैं।
- हमने टीम का चयन इस बात को ध्यान में रखकर किया है कि हमारे पास तीन विकल्प हैं और हम परिस्थितियों और इन खेलों में जिस तरह के संयोजन के साथ खेलेंगे, उसके आधार पर अपनी पसंद के अनुसार टीम चुन सकते हैं।
विराट कोहली के ओपन करने का क्या होगा असर
- गौरतलब है कि अगर विराट कोहली यशस्वी जायसवाल की जगह रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हैं, तो टीम इंडिया को इसका फायदा जरूर मिल सकता है।
- ऐसा करने पर भारत को मध्यक्रम में शिवम दुबे का विकल्प मिल सकता है, जो एक पावर हिटर बल्लेबाज होने के साथ-साथ गेंदबाज भी हैं।
- साथ ही, वह स्पिन गेंदबाजी को भी अच्छे से खेल सकते हैं। आपको बता दें कि नासाउ काउंटी का मैदान स्पिन गेंदबाजी के लिए अनुकूल बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : “उसे मैं 1 ओवर में 6 छक्के मारूंगा…”, चंद रन बनाते ही रियान पराग में आया घमंड, नंबर-1 गेंदबाज को खुलेआम दी धमकी