मैच हुआ रद्द, तो केन विलियमसन के गले जा लगी काव्या मारन, फिर दोनों ने की खास बातचीत, VIDEO वायरल
Published - 17 May 2024, 05:08 AM

Kane Williamson: आईपीएल 2024 का 66 मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच खेला जाना था. लेकिन, बारिश के कारण इस मैच का टॉस नहीं हो सका. लगातार हो रही बारिश की वजह से पूरे मैदान को कवर से ढक दिया गया. लेकिन, 10: 30 बजे तक इंतजार करने बावजूद बारिश नहीं रूकी.
जिसकी चलते अंपयार को इस मैच को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा. वहीं इस मैच से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गुजरात के सीनियर खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) ने SRH की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) को गले लगाया. इस दौरान दोनों की काफी बातचीत भी हुई. इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Kane Williamson ने काव्या मारन को दी जादू की झप्पी
- हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में फैंस के हाथ निराशा लगी. उन्हें बारिश के सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को नहीं मिला.
- लेकिन ,SRH की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) काफी खुश नजर आईं क्योंकि, इस हार से उनकी टीम को फर्क पड़ने वाला नहीं था.
- इस दौरान उन्होंने केन विलियमसन (Kane Williamson) से मुलाकात की और उनका हाल चाल लेते हुए गले भी लगाया. बता दें कि केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL में कप्तानी कर चुके हैं.
बारिश ने दिया हैदराबाद को क्वालीफायर का टिकट
- सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2024 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है. गुजरात के खिलाफ बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका. लेकिन, हैदराबाद 1 अंक मिला. अब उनके पास 15 पॉइंट्ंस हो गए हैं.
- जिसकी वजह से एसआरएच सीधा प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है. ऑफिशियली तौर पर उनके नाम के आगे Q लगा दिया गया है. बता दें कि SRH साल 2020 के बाद क्वालीफाई कर पाई है. आईपीएल के इतिहास में कुल 7 बार हैदराबाद को प्लेऑफ का टिकल मिला.
SRH अपना आखिरी मुकाबला पंजाब के साथ खेलेगी
- लगभग आईपीएल में सभी टीमों में अपने 13-14 मुकाबले खेल लिए हैं. कुछ टीम बाकी है. जिन्हें टूर्नामेंट का अपना आखिरी यानी 14वां मुकाबला खेलला है. प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद का अभी एक मैच बाकी है जो उन्हें 19 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले में पंजाब की ओर शिखर धवन की वापसी हो सकती है. क्योंकि सैम करन पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए स्वदेश लौट चुके हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए या नहीं? इरफान पठान ने दिया दो टूक जवाब
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर