suryakumar yadav gave a funny reaction on rishabh pant's innings of 88 runs

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने धमाकेदार बल्लेबाजी. पंत इस मैच में अपने पुराने स्टाइल में खेलते हुए नजर आए. उन्होंने मैच फिनिश करते हुए मोहित के आखिरी ओवर में 3 छक्के जड़ दिए. इतना ही नहीं ऋषभ पंत 88 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी इस पारी की जमकर तारीफ की गई. तो ऐसे में भला सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कहां पिछे रहने वाले थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर मजेदार रिक्शन दिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Rishabh Pant की पारी पर सूर्या ने दिया मजेदार रिएक्शन

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ कप्तानी पारी खेली.  दिल्ली ने पॉवर प्ले में 44 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट खो दिए थे. जिसके बाद DC की टीम मुश्किल में लग रही थी.
  • वहीं पांचवे नंबर पर बैटिंग करने आए पंत ने अपने पुराने वाले तेवर दिखाए और गुजरात के गेंदबाजों की कुटाई करना शुरू कर दिया. पंत ने इस मैच में 43 गेंदों में नाबाद 88 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. उनकी इस मैच विनिंग पारी के बाद सूर्यकुमार यादव ने इंस्टग्राम पर तारीफ करते हुए एक फोटो शेयर किया.
  • जिस पर स्पाइडरमैन की फोटो लगी गुई है. साथ में कैप्शन लिखा, “पडोसी 17. जो कि पंत की जर्सी नंबर है.” इतना ही नहीं उन्होंने आंख मारने वाली इमोजी का भी इस्तेमाल किया और पंत की बैटिंग को नजर ना लगे उसके लिए सूर्या ने कामना भी की.

इंजरी के बाद पुरानी लय में दिखे Rishabh Pant

  • टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक्सीडेंट के बाद अपनी पुरानी लय में आते दिख रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम इंडिया में वापसी की दांवा ठोक दिया है.
  • पंत ने बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग में भी इम्प्रेस किया किया. आईपीएल नें ऋषभ पंत  के प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने 9 मैचों में 48.86 की औसत से 342 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले.

कुछ ऐसा रहा DC vs GT मैच का हाल

  • गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके जवाब में दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए.
  • वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुभमन गिल कंपनी ने इस में 220 रन ही बना सकी और अंतिम ओवर में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
  • दिल्ली को मिली इस जीत के हीरो कप्तान पंत रहे, उन्हें नाबाद 88 रनों की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

यह भी पढ़े: हो गई भविष्यवाणी! IPL 2024 के टॉप-4 में इन टीमों की होगी एंट्री, आखिरी 4 में से ये टीम लगाएगी छलांग

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...