लखनऊ में बारिश बनेगी विलेन? या बरसेंगे रन, जानिए LSG vs MI मैच की मौसम और पिच रिपोर्ट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
लखनऊ में बारिश बनेगी विलेन? या बरसेंगे रन, जानिए LSG vs MI मैच की मौसम और पिच रिपोर्ट

LSG vs MI: इंडिया प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अपने अंतिम पढ़ाव की ओर अग्रसर है। टूर्नामेंट के 45 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। मंगलवार को लखनऊ में आईपीएल 2024 का 48वां मैच खेला जाएगा, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में हार का मुंह देखा है।

लेकिन हार्दिक पंड्या की टीम के लिए प्लेऑफ़ में जगह बनाना बहुत ही मुश्किल है, जबकि एलएसजी को अपना दावा मजबूत करने के लिए अभी भी कई शानदार जीत की जरूरत है। लिहाजा, LSG vs MI मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

LSG vs MI: किसका देगी पिच साथ?

  • लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच मैच की मजेबनी भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम करेगा। यहां की पिच बल्लेबाजों को खूब तंग करती है। हालांकि, आईपीएल 2024 में बैटर्स भी इस मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते दिखाई दिए।
  • लेकिन स्पिनर्स के लिए इकाना में बहुत कुछ है। बता दें कि आईपीएल के छह मैच लखनऊ में हुए हैं, जिसमें से पांच मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते, जबकि एक दूसरे चेज़ करते हुए टीम अपने नाम कर सकी।
  • इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है, जबकि दूसरी पारी का 122 रन है। इस मैदान पर बल्लेबाजों के लिए 200 रन का आंकड़ा छूना बेहद मुश्किल होता है।

बारिश डालेगी मैच में अड़चन!

  • लखनऊ समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मियों का अगामन हो चुका है। कई इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में LSG vs MI मैच में गर्मी भी खिलाड़ियों को चुनौती देगी।
  • भिड़ंत के दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा,जबकि न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस होगा। बारिश होने की कोई भी गुंजाइश है। नमी 14 फीसदी होगी और हवा 29 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बहेगी।

LSG vs MI: ऐसी हो सकती है लखनऊ की प्लेइंग इलेवन 

  •  केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर.

इन खिलाड़ी को मिलेगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग में जगह!

  • हार्दिक पांड्या (कप्तान) रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma hardik pandya shreyas iyer ISHAN KISHAN LSG vs MI IPL 2024