फैंस के लिए बुरी खबर, विराट कोहली पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस हरकत पर हो सकते हैं बैन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: फैंस के लिए बुरी खबर, Virat Kohli पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस हरकत पर हो सकते हैं बैन

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मस्तमौला अंदाज में नजर आ रहे हैं। अक्सर उन्हें मैदान पर चिल करते हुए देखा गया है। लेकिन शनिवार को गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए मैच के दौरान वह एक ऐसी हरकत कर बैठे, जिसका उन्हें भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। किंग कोहली (Virat kohli) के इस एक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है आइए जानते हैं कि क्या है यह पूरा मामला....

Virat kohli की यह हरकत पड़ सकती है RCB पर भारी

  • 4 मई को एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम ने आईपीएल 2024 के 52वें मुकाबले की मेजबानी की, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ।
  • टॉस जीतकर कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस ने गेंदबाजी का फैसला किया, जो कि पहली पारी में उनके पक्ष में रहा। शुभमन गिल की टीम खराब बल्लेबाजी के चलते 19.3 ओवर में 147 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई।
  • बैंगलुरु के गेंदबाजों पर काल बनकर टूटे। हालांकि, इस बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने ऐसी हरकत कर दी, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए मुसीबत बन सकते हैं। दरअसल, गुजरात की पारी के 13वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए विजयकुमार वैशाख आए।
  • चौथी गेंद उन्होंने राहुल तेवतिया को डाली, जिसको डिफ़ेंड कर वह एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े। नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद शाहरुख खान ने भी भागना शुरू कर दिया। हालांकि, 30 यार्ड सर्कल के काफी अंदर खड़े विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी फुर्ती दिखाई और उन्हें रन आउट कर दिया।

Virat Kohli पर लग सकता है बैन

  • भागने के चक्कर में उनका ध्यान गेंद की तरफ नहीं गया और उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। हालांकि, उन्होंने क्रीज़ पर लौटने की कोशिश की थी, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई और वह विराट कोहली के थ्रो से नहीं बच पाए।
  • शाहरुख खान को रन आउट कर देने के बाद किंग कोहली (Virat kohli) ने फ्लाइंग किस कर पवेलीयन वापिस भेजा। उनकी यही हरकत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु पर भारी पड़ सकती है।
  • क्योंकि विराट कोहली से पहले ऐसा एक्शन कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित राणा ने किया था, जिसके बाद आईपीएल नियमों का उल्लंघन करने पर उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया था। लिहाजा, अब कहा जा रहा है कि विराट कोहली को भी इस सजा को भुगतना पड़ सकता है।

https://twitter.com/Hanji_CricDekho/status/1786782771886903742

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Shahrukh Khan RCB vs GT IPL 2024