Rohit Sharma: दिल्ली कैपिल्स ने अपने घर मे दादागिरी दिखाते हुए हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की जमकर धुनाई की. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. हार्दिक पांड्या गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन हताश नजर आए.
हालांकि, वह गेदंबाजों के मुताबिक गेंदबाजों को फिल्डिंग सेट करने में नाकाम दिखे. इस दौरान भूतपूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लाइव मैच में फिल्डिंग लगाते हुए नजर आए. वहीं कप्तान पांड्या बॉउंड्री से पर यह पूरा नजारा देखते रहे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया.
लाइव मैच में Rohit Sharma ने की मदद
- मुंबई इंडियंस के गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में पड़ी मार को कभी नहीं भूल पाएंगे. जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने बुमराह और कप्तान हार्दिक पांड्या कप्तान का ऐसा रिमांड लिया, बुमराह के पहले ओवर में 18 और पांड्या ने 20 रन दिए.
- इस दौरान बिल्डरों को क्षेत्ररक्षण में काफी दिक्कतें आई क्योंकि मैदान के हर कौने में चौके-छक्कों की बरसात हो रही थी. जिन्हें रोक पाना काफी मुश्किल था.
- इस बीच भूतपूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो वायरल हो रहै है. जिसमें प्लेयर्स हार्दिक पांड्या ने नहीं बल्कि रोहित शर्मा से मदद लेते हुए नजर आए.
हार्दिक पांड्या को निहाल बढेरा नहीं दिया कोई भाव
- वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि निहाल बढेरा ने इस मैच कई कैच छोड़े. वह फिल्डिंग के दौरान भी साधारण नजर आए. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा ने कोई गाइड नहीं किया और ना ही अपने प्लेयर्स का हौसला अफजाई करते हुए नजर आए.
- इस बीच निहाल वढेरा लाइव मैच में कप्तान पांड्या से मदद लेने की वजाए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास पहुंच गए. जबकि हार्दिक बाउंड्री प खड़े हुए यह पूरा नजारा देख रहे थे.
यहां देखें वीडियो -
😭😭😭😭😭😭pic.twitter.com/NHr6CZukwx https://t.co/EG5Dyv7fYZ
— jeet (@goatcies) April 27, 2024
IPL में दिल्ली कैपिटल्स का सबसे बड़ा स्कोर
20 ओवर में 257/4 बनाम मुंबई इंडियंस, नई दिल्ली - 2024
20 ओवर में 231/4 बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, नई दिल्ली - 2011
20 ओवर में 228/4 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शारजाह - 2020
20 ओवर में 224/4 बनाम गुजरात टाइटंस, नई दिल्ली - 2024
20 ओवर में 219/4 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, नई दिल्ली - 2018
यह भी पढ़े: नवजोत सिंह सिद्धू ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये 4 टीमें करेंगी IPL 2024 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई