Wasim Akram: आईपीएल 2024 में आरसीबी का सफर बेहद शानदार रहा है. बेंगलुरु की टीम पहले 8 मैचों में से सिर्फ एक ही जीत पाई थी. लेकिन टीम ने अगले सभी मैच जीते और प्लेऑफ का टिकट हासिल किया. बेंगलुरु की टीम ने अगले 6 मैच लगातार जीतकर प्लेऑफ में प्रवेश किया. ऐसे में टीम अब टॉप-4 में आ गई है. बेंगलुरु टीम के प्लेऑफ में पहुंचने में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अहम रहा है. लेकिन विराट कोहली का प्रदर्शन सबसे अहम रहा है. लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का मानना है. प्लेऑफ में कोहली गेम चेंजर नहीं होंगे. उन्होंने दूसरे खिलाड़ी का नाम बताया, जो प्लेऑफ में आरसीबी के लिए गेम चेंजर साबित होगा.
Wasim Akram ने विराट कोहली को गेम चेंजर खिलाड़ी नहीं बताया
- आपको बता दें कि विराट कोहली ने आरसीबी के लिए 14 मैचों में 700 से ज्यादा रन बनाए हैं. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.
- लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्विंग के सुल्तान के नाम से मशहूर वसीम अकरम (Wasim Akram) का मानना है कि कोहली प्लेऑफ में गेम चेंजर साबित नहीं होंगे.
- बल्कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल वो खिलाड़ी होंगे जो आने वाले मैचों में आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे. क्योंकि उन्हें दबाव में खेलने का अनुभव है.
"मैक्सवेल बड़े मैचों वाले खिलाड़ी हैं"-अकरम
वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा- देखिए वह एक प्रभावशाली खिलाड़ी हैं. यह बात हर कोई जानता है. वह गेम चेंजर हैं इसमें कोई संदेह नहीं है. वह जोखिम लेने वाले खिलाड़ी हैं और इससे टीम को फायदा होता है. मैक्सवेल बड़े मैचों वाले खिलाड़ी हैं. मुझे यकीन है कि मैक्सवेल अपने दम पर यह नॉकआउट मैच जीतेंगे. मैक्सवेल अब एक खतरनाक खिलाड़ी बन गए हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह आपको उच्च जोखिम देंगे मैच में असर छोड़ेंगे है.
अकरम ने अफगानिस्तान के खिलाफ
वसीम अकरम (Wasim Akram) ने आगे कहा-जैसा मैंने कहा अब दूसरी टीमों को उनसे डरना चाहिए. ये अकेले ही मैच बदल सकता है. आपने देखा होगा कि 2023 वर्ल्ड कप में मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में चोट के बावजूद 200 रन बनाए थे. मैक्सवेल बाहर के मैचों में आरसीबी के लिए सबसे बड़ा एक्स फैक्टर हैं
सीएसके के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेलका शानदार प्रदर्शन
- गौरतलब हो कि सीएसके के खिलाफ करो या मरो मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 5 गेंदों में 16 रन की पारी खेली थी.
- तब वह 4 ओवर में 25 रन देकर एक अहम विकेट हासिल करने में सफल रहे थे.
- आपको बता दें कि मैक्सवेल ने चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को आउट किया था.
- ऐसे में अब आरसीबी के फैंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से वैसा ही प्रदर्शन देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर का चयनकर्ता पर फूटा गुस्सा, दे डाला सनसनीखेज बयान, कहा- मैंने पैर नहीं छूए इसलिए मेरा चयन नहीं हुआ
ये भी पढ़ें : तूफानी फिफ्टी जड़ते ही अभिषेक शर्मा ने अपनी बहन के लिए खास सेलिब्रेशन, VIDEO देख आपका भी भर आएगा दिल