New Update
Ravindra Jadeja: टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)ने संन्यास का ऐलान कर दिया. वो टी-20 फॉर्मेट में अब भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर जडेजा की जगह पर किस भारतीय खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका मिलेगा. जडेजा के संन्यास के बाद अक्षर पटेल को भारत का अगला भावी ऑलराउंडर के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन अक्षर नहीं बल्कि जडेजा की जगह इस भारतीय खिलाड़ी को टीम इंडिया में रिप्लेस के तौर पर देखा जा सकता है.
Ravindra Jadeja ने लिया संन्यास
- श्रीलंका के खिलाफ रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने साल 2009 में अपने टी-20 करियर की शुरुआत की थी. लगभग 15 साल बाद उन्होंने अपने टी-20 करियर को विराम देने का फैसला किया.
- हालांकि उनके इस फैसले का समर्थन भारतीय फैंस ने किया. अब उनके संन्यास के बाद अक्षर पटेल को ही रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन ऐसा नही हैं.
- भारतीय टीम में एक ऐसा खुंखार ऑलराउंडर मौजूद है, जो जडेजा की जगह मेन इन ब्लू में अहम भूमिका निभा सकता है.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौक
- जडेजा की जगह बाएं हाथ के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिलने की उम्मीद है. सुंदर भारत के लिए अब तक तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं.
- हालांकि जडेजा की मौजूदगी की वजह से सुंदर को भारतीय टीम में पर्याप्त मौके नहीं मिलते थे. लेकिन अब टी-20 में सुदंर के लिए रास्ते खुल चुके हैं.
- उनके अंदर खास बात ये है कि वे बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी औऱ दाए हाथ से स्पिन गेंदबाज़ी कर विरोधी टीम के लिए काल खड़ा सकते हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ खेला आखिरी मुकाबला
- वाशिंगटन सुंदर ने भारत के आखिरी टी-20 मैच जननरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में खेला था.
- इसके बाद उन्हें टी-20 विश्व कप में नज़रअंदाज़ कर दिया गया. सुंदर ने भारत के लिए अब तक खेले गए 43 टी-20 मैच में अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू चलाते हुए कुल 34 विकेट झटके हैं.
- वहीं बल्लेबाज़ी में उन्हें अब तक ज्यादा मौका नहीं मिला है. उनके नाम अब तक 107 रन हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है.
ये भी पढ़ें: ईशान किशन का करियर खत्म करने की अजीत अगरकर ने खाई कसम, इस ओपनर के बाहर होने पर भी नहीं दिया मौका