"अगले साल उसे कोई नहीं खरीदेगा", वीरेंद्र सहवाग को आया भयंकर गुस्सा, राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी को सुनाई खरी-खोटी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"अगले साल उसे कोई नहीं खरीदेगा", Virender Sehwag ने राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी को सुनाई खरी-खोटी

टीम इंडिया के पूर्व घातक सलामी बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने हाल ही में अपने बेबाक बयान से सनसनी मचा दी है। उन्होंने टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी को लेकर बड़ी बात कही है। भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने फटकार लगाते हुए दावा किया कि आईपीएल 2025 ऑक्शन में इस दिग्‍गज भारतीय खिलाड़ी को कोई खरीदार नहीं मिलेगा।

Virender Sehwag का इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी पर फूटा गुस्सा

  • राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में नौ मैच खेले हैं। इस दौरान अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आठ मैच खेलने का मौका मिला और वह सिर्फ दो विकेट ले पाए। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।
  • ऐसे में रविचंद्रन अश्विन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनका मकसद बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकना है न कि विकेट लेना। हालांकि, उनका यह बयान वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को बिल्कुल पसंद नहीं आया और इसका विरोध करते हुए उन्होंने बयान दिया,
  •  ''यह तो बिलकुल वैसी बात है, जब केएल राहुल ने कहा था कि स्‍ट्राइक रेट मायने नहीं रखता। बिलकुल वो ही बात कही गई। राहुल ने बल्‍लेबाजी के लिए कहा था, अश्विन ने गेंदबाजी के लिए कहा कि अगर आपको विकेट नहीं मिले तो मायने नहीं रखता।
  • अगर उनके आंकड़ें बेहतर नहीं तो आप उनसे 25-30 रन खर्च करने की उम्‍मीद करेंगे या विकेट लेने की अपेक्षा रखेंगे ताकि वो दो या तीन बार प्‍लेयर ऑफ द मैच बने?

टीम के अन्य खिलाड़ियों से की तुलना

  • वीरेंद्र सहवाग ने बात को आगे बढ़ाते हुए रविचंद्रन अश्विन की तुलना राजस्थान रॉयल्स के अन्य गेंदबजो से की। साथ ही दावा किया कि अगर वह किसी भी फ्रेंचाइजी के मेंटर या कोच होते तो उन्हें कभी नहीं खरीदते। उन्होंने (Virender Sehwag) कहा,
  • उनके सभी प्रतिस्पर्धी चहल, कुलदीप या कोई अन्य खिलाड़ी विकेट ले रहे हैं। उन्हें लगता है कि अगर वह ऑफ स्पिन करेंगे तो कोई भी उन्हें हिट करेगा इसलिए अश्विन कैरम बॉल भी डालते हैं और इस कारण उन्हें विकेट नहीं मिल रहे हैं।
  • अगर वह अपनी ऑफ स्पिन या दूसरा पर भरोसा रखें तो शायद उन्हें विकेट मिल सकता है, लेकिन यह उनका माइंडसेट है। अगर मैं फ्रेंचाइजी का कोच या मेंटर होता तो इस तरह से नहीं सोचता। अगर मेरा गेंदबाज विकेट लेने के बजाए रन बचाने की सोचता तो मैं उसे टीम में नहीं लेता।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virender Sehwag Ravichandran Ashwin rajasthan royals IPL 2024