लाइव मैच में विराट कोहली ने इशांत शर्मा को किया स्लेज, तो गेंदबाज ने ऐसे लिया बदला, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
लाइव मैच में विराट कोहली ने इशांत शर्मा को किया स्लेज, तो गेंदबाज ने ऐसे लिया बदला, VIDEO हुआ वायरल

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग का 62 वां मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. आरसीबी ने 47 रन से दिल्ली को हराकर उसकी प्लेऑफ की उम्मीद को जहां कमजोर किया वहीं अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं. मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और दिल्ली के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के बीच कई बार नोकझोंक हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Virat Kohli ने किया ईशांत को स्लेज

  • दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ईशांत शर्मा आखिरी बल्लेबाज के रुप में बैटिंग करने आए थे. उनके क्रीज पर आते ही विराट (Virat Kohli) उनके पास गए और कुछ फिर दोनों हंसने लगे.
  • जब ईशांत ने कुछ गेंद खेल ली तो विराट फिर ईशांत (Ishant Sharma) के पास गए और उनके पीठ पर हाथ रखते हुए कुछ कहां और फिर चले आए.
  • दोनों के बीच हंसी मजाक के अंदाज में कई बार नोक झोंक देखने को मिली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, 37 साल के इस दिग्गज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

ईशांत ने भी विराट का उड़ाया था मजाक

  • आरसीबी की पारी के दौरान जब विराट कोहली (Virat Kohli) बैटिंग करने आए. उस समय गेंद ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के पास थी.
  • ईशांत और विराट में तू मार मैं आउट करूंगा वाली टक्कर हुई. विराट ने उस ओवर में एक छक्का और चौका लगाया लेकिन उसी ओवर में ईशांत ने विराट को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर पेवेलियन भेज दिया.
  • पेवेलियन लौटते विराट के पास ईशांत गए और उन्हें रोकने लगे. विराट हंसते हुए उन्हें झटका देकर आगे बढ़ गए. विराट-ईशांत के बीच बांडिंग का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

https://twitter.com/RishabhDub43786/status/1789676985704157371

दोनों बचपन के दोस्त हैं

  • विराट कोहली (Virat Kohli) और ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के बीच जो मजेदार नोकझोंक मैच के दौरान दिखा वो इसलिए कि ये दोनों दोस्त हैं. दिल्ली से संबंध रखने वाले ये दोनों खिलाड़ी बचपन से एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं.
  • दिल्ली के लिए एक साथ लंबे समय तक खेलने के साथ ही दोनों भारतीय टीम के लिए भी लंबे समय तक साथ खेले हैं. विराट जब भारतीय टीम के कप्तान थे तो खासकर टेस्ट फॉर्मेट में ईशांत टीम इंडिया के स्ट्राइक गेंदबाज हुआ करते थे.
  • ईशांत आजकल टीम इंडिया से बाहर हैं इसलिए आईपीएल के दौरान जब भी उनकी विराट से मुलाकात होती है तो फिल्ड पर ऐसा नजारा देखने को मिल जाता है.

ये भी पढ़ें- IRE vs PAK: फखर-रिजवान की आंधी में गेंदबाजों ने टेके घुटने, दूसरे T20 में आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने बचाई इज्जत

Virat Kohli ishant sharma RCB vs DC IPL 2024