Virat Kohli: आईपीएल 2024 के 67वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होने वाले हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच 18 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. ऐसे में अहम मुकाबले से पहले आरसीबी के विराट कोहली का बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोहित शर्मा के बयान का ना सिर्फ समर्थन किया है बल्कि बीसीसीआई सचिव जय शाह से भी खास रिक्वेस्ट की है.
Virat Kohli ने इस मामले में रोहित शर्मा की मिलाई हां में हां
- दरअसल, आईपीएल 2024 में इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर काफी आलोचना हो रही है. खुद कप्तान रोहित शर्मा भी इस नियम से खुश नहीं हैं.
- उनका मानना है कि यह नियम ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भूमिका को खत्म कर रहा है.
- उन्होंने ये भी कहा था कि शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर, जो गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्हें इम्पैक्ट नियम के तहत अपनी पूरी क्षमता दिखाने का मौका नहीं मिलता है.
- सिर्फ रोहित ही नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, पंत जैसे खिलाड़ी भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना कर चुके हैं.
- उनका मानना है कि इम्पैक्ट नियम से गेंदबाजों को काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी रोहित का समर्थन करते हुए इस नियम पर सवाल उठाए हैं.
- उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह का भी जिक्र किया है.
"हर टीम में कोई बुमराह और राशिद नहीं है"- कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) ने जियो सिनेमा पर इम्पैक्ट नियम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बारे में रोहित शर्मा ने जो कहा मैं उससे सहमत हूं. इसके आने से अब गेंदबाज को लगता है कि हर गेंद पर चौका या छक्का लगने वाला है. हर टीम में बुमराह और राशिद नहीं हैं. मुझे पता है कि जय शाह ने कहा है कि वह आईपीएल 2024 सीजन के बाद इसकी समीक्षा करेंगे."
Virat Kohli said, "I agree with Rohit Sharma on the impact player rule. The bowlers feel like every ball is a 4 or a 6 now, I know Jay Shah has said they'll be reviewing this after the season, so let's see". (JioCinema). pic.twitter.com/ku33mMyAk4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 18, 2024
जय शाह इस इम्पैक्ट नियम पर ले सकते हैं बड़ा फैसला
- विराट कोहली (Virat Kohli) से पहले जय शाह ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर साफ किया था कि ये नियम सिर्फ टेस्ट के लिए है.
- यानी ये प्रयोग के लिए नियम बनाया गया है. इस पर खिलाड़ियों, टीमों और सभी संबंधित लोगों से चर्चा की जाएगी.
- उन्होंने यह भी कहा कि कई खिलाड़ियों को नियमों के तहत मौके मिल रहे हैं. यदि उन्हें इस इम्पैक्ट नियम में कोई खामी मिलती है तो इसे रद्द कर दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा है ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में 1 मौके को रहा है तरस