Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर बड़ी जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वहीं, दूसरी ओर एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम का मुकाबला विराट कोहली की टीम बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स से होगा.
यह मैच आज (22 मई 2024) शाम खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालिफायर-2 मैच खेलकर फाइनल में प्रवेश करेगी. लेकिन इस मैच से पहले ही आरसीबी के पूर्व मालिक विजय माल्या ने सोशल मीडिया पर इस साल के आईपीएल के फाइनल मैच को लेकर अपनी भविष्यवाणी जाहिर की है. साथ ही विराट कोहली को लेकर भी एक खुलासा किया है.
माल्या ने Virat Kohli को लेकर किया बड़ा खुलासा
- एलिमिनेटर मैच से पहले विजय माल्या ने अपने नए पोस्ट में इस बात को रेखांकित करने की कोशिश की है कि आरसीबी का मतलब विराट कोहली (Virat Kohli) है.
- माल्या ने अपने नए पोस्ट में अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं और विराट को खरीदने की वजह पर भी बड़ा खुलासा किया है.
- उन्होंने बताया कि कोहली के लिए बोली लगाते वक्त उनकी अंतरात्मा ने उनसे क्या कहा था. उन्होंने बताया कि कोहली से बेहतर खिलाड़ी कोई नहीं मिल सकता.
"आरसीबी के पास ट्रॉफी जीतने का मौका"- विजय
विजय माल्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा, "जब मैंने आरसीबी के लिए बोली लगाई, तो मैंने विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बोली लगाई. मेरी अंतरात्मा मुझसे कहती है कि मैं इससे बेहतर विकल्प नहीं चुन सकता था. मेरी अंतरात्मा मुझसे कहती है कि आरसीबी के पास यह प्रतिभा है. इस साल आईपीएल जीतने का शानदार मौका है ट्रॉफी, आगे बढ़ते रहो, मैं तुम्हें शुभकामनाएँ देता हूँ!"
विराट कोहली का बल्ला उगल रहा है आग
- आपको बता दें कि आरसीसी के पूर्व मालिक विजय माल्या ने सीएसके के खिलाफ जीत के बाद भी इसी तरह की बधाई वाला ट्वीट किया था.
- अगर बात करें विराट कोहली (Virat Kohli) की तो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट ऑरेंज कैप होल्डर हैं और अब तक 14 मैचों में 708 रन बना चुके हैं.
- इसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है. इससे पहले 2016 सीजन में कोहली ने 973 रन बनाए थे. विराट को अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी भी 266 रनों की जरूरत है.
- अगर एलिमिनेटर मुकाबले की बात करें तो आरसीबी और आरआर के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा.
- दोनों टीमों के बीच यह करो या मरो का मुकाबला है. क्योंकि जो टीम हारेगी उसका सफर यहीं से आईपीएल 2024 में खत्म हो जाएगा. ये कड़ा मुकाबला होने वाला है.
ये भी पढ़ें : “अब्बा क्या हुआ…”, बाबर आजम के सवाल पर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की अजीब हरकत, नोटों से पोछा पसीना, VIDEO वायरल