New Update
Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने IPL 2024 आखिरी मुकाबला लखनऊ के खिलाफ खेला. इस मैच में सूर्या कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए. उन्होंने कुछ रनों का योगदान दिया होता तो MI की 18 रनों की हार को टाला जा सकता था.
लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ऐसा नहीं हो सका. मैच के बाद का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें सूर्या अपने खेमे को छोड़ LSG के मालिक संजीव गोयनका से बातचीत करते हुए नजर आए. उनकी इस मुलाकात के कई मायने हो सकते हैं.
Suryakumar Yadav ने आखिरी मैच में किया निराश
- लखनऊ के खिलाफ मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया और क्रुणाल पांड्या के ओवर में गोल्डन डक का शिकार हो गए.
- अपने होम ग्राउंड पर IPL 2024 का आखिरी मैच खेल रहे सूर्या यादगार नहीं बना सके. फैंस को उनको बड़ी उम्मीदें थी कि वह जीत वानखेडे में अपनी समर्थकों को जीत का तोफहा देंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हो सका. उनकी इस पारी से फैंस के हाथ केवल निराशा लगी.
संजीव गोयनका से मुलाकात के मायने क्या है?
- मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका काफी खुश नजर आए. उन्होंने मैच के बाद प्लेयर्स से दिल खोलकर मुलाकात की. इस दौरान LSG के खिलाफ शून्य पर आउट हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी नजर आए. उन्होंने अकेले में संजीव गोयनका से लंबी बातचीत की. उनकी इस मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.
- इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की कैप्टेंसी में खेलने से ना खुश सूर्या अगले सीजन में LSG की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
कुछ ऐसा रहा MI vs LSG का मैच हाल
- IPL 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच वानखेडे में खेला गया. इस मैच में एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए.
- जिसमें निकोलस पूरन ने 29 गेंदों में 75 रनों धुआंधार पारी खेली. उनकी इस पारी में 5 चौके और 8 छक्के भी देखने को मिले. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी 6 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी.
- नमन धीर ने 28 गेंदों में नाबाद 62 रन जरूर बनाए. लेकिन, अपनी टीम को 19 रनों की हार से नहीं बचा सके,.
क्या लखनऊ को प्लेऑफ में मिल पाएगी जगह?
- लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम ने सीजन के आखिरी मुकाबले में 19 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. केकेआर, राजस्थान और राजस्थान क्वालीफाई कर चुकी है.
- चौथी टीम को होगी उसका फैसला शनिवार को चेन्नई और आरसीबी के मैज के बाद हो जाएगा. हालांकि, LSG के चांस कम नजर आ रहे हैं. क्योंकि उनका नेट रन रेट माइनस में चल रहा है.
यहां देखे वीडियो....
— Team India The Loser (@teamindialooser) May 18, 2024