VIDEO: IPL 2024 सीजन से विदाई मैच खेलते ही MI खेमे से बाहर दिखे सूर्यकुमार यादव, संजीव गोयंका से की लंबी बातचीत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
video suryakumar yadav met lsg owner sanjeev goenka after mi vs lag last match in ipl 2024
  • लखनऊ के खिलाफ मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया और क्रुणाल पांड्या के ओवर में गोल्डन डक का शिकार हो गए.
  • अपने होम ग्राउंड पर IPL 2024 का आखिरी मैच खेल रहे सूर्या यादगार नहीं बना सके. फैंस को उनको बड़ी उम्मीदें थी कि वह जीत वानखेडे में अपनी समर्थकों को जीत का तोफहा देंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हो सका. उनकी इस पारी से फैंस के हाथ केवल निराशा लगी.

संजीव गोयनका से मुलाकात के मायने क्या है? 

  • मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका काफी खुश नजर आए. उन्होंने मैच के बाद प्लेयर्स से दिल खोलकर मुलाकात की. इस दौरान LSG के खिलाफ शून्य पर आउट हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी नजर आए. उन्होंने अकेले में संजीव गोयनका से लंबी बातचीत की. उनकी इस मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.
  • इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की कैप्टेंसी में खेलने से ना खुश सूर्या अगले सीजन में LSG की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

कुछ ऐसा रहा MI vs LSG का मैच हाल

  • IPL 2024 का 67वां मुकाबला  मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच वानखेडे में खेला गया. इस मैच में एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए.
  • जिसमें निकोलस पूरन ने 29 गेंदों में 75 रनों धुआंधार पारी खेली. उनकी इस पारी में 5 चौके और 8 छक्के भी देखने को मिले. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी 6 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी.
  • नमन धीर ने 28 गेंदों में नाबाद 62 रन जरूर बनाए. लेकिन, अपनी टीम को 19 रनों की हार से नहीं बचा सके,.

क्या लखनऊ को प्लेऑफ में मिल पाएगी जगह?

  • लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम ने सीजन के आखिरी मुकाबले में 19 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. केकेआर, राजस्थान और राजस्थान क्वालीफाई कर चुकी है.
  • चौथी टीम को होगी उसका फैसला शनिवार को चेन्नई और आरसीबी के मैज के बाद हो जाएगा. हालांकि, LSG के चांस कम नजर आ रहे हैं. क्योंकि उनका नेट रन रेट माइनस में चल रहा है.

यहां देखे वीडियो....

यह भी पढ़े: “मुंबई का 1 ही राजा…”, MI के लिए रोहित शर्मा का आखिरी मैच समझकर भावुक हुए फैंस, सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब

Suryakumar Yadav IPL 2024 Sanjiv Goenka MI vs LSG 2024