SRH: आईपीएल 2024 का 50 वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस रोमांचक मैच में एसआरएच ने आरआर को आखिरी गेंद पर 1 रन से हरा दिया. हैदराबाद की सीजन के 10 वें मैच में ये छठी जीत थी और इस जीत के साथ अंक तालिका में वो चौथे स्थान पर चली गई है और प्लेऑफ की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं. हैदराबाद (SRH) की जीत के बाद फैंस, टीम मैनेजमेंट और ऑनर काव्या मारन का जश्न देखने लायक था.
जीत के बाद SRH की सेलिब्रेशन वीडियो वायरल
- आरआर को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 और आखिरी गेंद पर 2 रन बनाने थे. स्ट्राइक पर रोवमन पॉवेल थे जबकि गेंद भुवनेश्वर कुमार के हाथ में थी.
- एसआरएच (SRH) जीत की उम्मीद छोड़ चुकी थी. लेकिन भुवी की फुल लेंथ गेंद सीधे पावेल की पैड पर टकराई और वे एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए. पॉवेल के आउट होते ही पूरा राजीव गांधी स्टेडियम केसरिया झंडे से सराबोर हो गया.
- एसआरएच के फैंस नाचने झूमने लगे तो टीम की मालकिन काव्या मारन के खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. वे भी अपने पास बैठी मार्कराम की पत्नी को गले लगाकर झूमने लगी.
- क्लासेन की पत्नी को भी डांस करते देखा गया. जश्न का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
The Celebrations in SRH's dugout and in the stadium when they won yesterday's match.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 3, 2024
- The Crazy atmosphere at Uppal stadium. 🔥🧡 pic.twitter.com/1Gj9jFd9pz
पराग और यशस्वी की पारी बेकार
- आरआर पारी की शुरुआत में 1 रन पर 2 विकेट खोकर मुश्किल में थी. यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने तीसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला.
- ये दोनों एक के बाद एक कर आउट हो गए जिससे आखिरी के ओवरों में आरआर को परेशानी हुई और अंतत: जीते हुए मैच को 1 रन से गंवाना पड़ा.
- यशस्वी ने 40 गेंदों में 67 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 7 चौके शामिल थे वहीं रियान पराग 49 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में पराग ने 8 चौके और 4 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें- 2003 से लेकर 2024 तक,,, वर्ल्ड कप चयन में इन 3 खिलाड़ियों के साथ हुआ भेदभाव! एन मौके पर किया गया बाहर
SRH vs RR: मैच पर एक नजर
- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद (SRH) ने 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे.
- एसआरएच के लिए ट्रेविस हेड ने 44 गेंदों में 58 और नीतिश कुमार रेड्डी ने 42 गेंदों पर 76 रन की नाबाद पारी खेली.
- हेनरिक क्लासेन ने आखिरी में 19 गेंद पर 42 रन की तूफानी पारी खेली. इसी पारी ने हार जीत में अंतर पैदा किया.
- 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर पहले ओवर में 1 के स्कोर पर जोस बटलर और संजू सैमसन का विकेट खोने के बाद यशस्वी और पराग के दम पर 200 तक पहुँच पाई.
- आरआर को ये हार चुभेगी. उनकी अपनी गलती की वजह से उन्हें 2 अंक गंवाना पड़ा. हालांकि आरआर अभी भी 10 मैच में 8 जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच इस 20 साल के स्पिनर खिलाड़ी की हुई मौत, क्रिकेट जगत में पसरा मातम