LIVE मैच में इस मिस्ट्री गर्ल से नैन मटक्का करने लगे शुभमन गिल! सरेआम दी फ्लाइंग KISS, वायरल हुआ VIDEO
Published - 18 Apr 2024, 08:17 AM

Table of Contents
Shubman Gill: आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस 17 अप्रैल को मिली हार के बाद चर्चाओं में है. लेकिन, इस शिकस्त से ज्यादा कप्तान शुभमन गिल अचानक से सुर्खियों में आ गए हैं. जिसकी वजह हार नहीं एक मिस्ट्री गर्ल है. इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान उस मिस्ट्री गर्ल को प्लाइंग किस करते हुए देखे जा रहे हैं. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला, आइये जानते हैं.
मिस्ट्री गर्ल को Shubman Gill ने किया फ्लाइंग KISS
- दरअसल, गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की एक तस्वीर और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मिस्ट्री गर्ल मैच देखती नजर आ रही है.
- मैच देख रही गर्ल की तस्वीर खूब सुर्खियां बटोर रही है. इस दौरान एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
- इस वीडियो में शुभमन गिल (Shubman Gill) उस मिस्ट्री गर्ल को देखते हुए इशारा कर रहे हैं. या यूं कहें कि कप्तान उसे फ्लाइंग KISS दे रहे हैं. फिलहाल इस बात को स्पष्ट तौर पर कहना जल्दबाजी होगी.
यहां वीडियो देखें
— Gems of Simps (@GemsOfSimps) April 17, 2024
मिस्ट्री गर्ल को देखते रह गए गिल
- वीडियो में देखा जा सकता है कि गिल आउट होकर डगआउट में बैठे हुए थे. इसी बीच राशिद खान छक्का जड़ देते हैं और बिग स्क्रीन पर शुभमन गिल (Shubman Gill) मिस्ट्री गर्ल को देखते हुए नजर आते हैं.
- कैमरामैन के कैमरे में कैद हुई ये मिस्ट्री गर्ल मैच का आनंद ले रही थी और तालियां बजा रही थी.
- हालाँकि, आपको बता दें कि वीडियो में दिखाया गया दृश्य दो अलग-अलग घटनाओं का भी माना जा रहा है. फिलहाल इस बात में कितनी सच्चाई है कुछ भी कह पाना मुश्किल है.
फैंस मिस्ट्री गर्ल को बता रहे हैं एना डी अरमास
- इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैन्स शुभमन गिल (Shubman Gill) के मजे ले रहे हैं.
- उनके इस वीडियो पर फैन्स के अलग अलग रिएक्शन दिया है. खैर, जो भी हो गिल का ये वीडियो फैन्स के लिए चर्चा का विषय बन गया है.
- वही मिस्ट्री गर्ल को देखकर फैंस चर्चा कर रहे हैं कि आखिर ये कौन है. कुछ फैंस का कहना है कि ये लड़की पृथ्वी शॉ की एक्स गर्लफ्रेंड प्राची सिंह है.
- तो वहीं सोशल मीडिया पर कुछ फैंस इस मिस्ट्री गर्ल को हॉलीवुड की मशहूर खूबसूरत स्पेनिश एक्ट्रेस एना डी अरमास बता रहे हैं.
- आपको बता दें कि साइड एंगल से मिस्ट्री गर्ल बिल्कुल एना डी अरमास जैसी दिख रही है
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए फ्लॉप हुआ अजीत अगरकर का प्लान, तो इस मैच विनर खिलाड़ी को ही किया टीम से बाहर
Tagged:
shubman gill IPL 2024 GT vs DC