VIDEO: गिल का उतरा चेहरा, तो राशिद के आंखों से छलके आंसू, DC के खिलाफ करीबी हार के बाद GT के खेमे में पसरा मातम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
video-shubman-gill-and-rashid-khan-seen-disappointed-after-gt-lost-against-dc

Shubman Gill: 24 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का एक बेहद रोमांचक मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच खेला गया. हाईस्कोरिंग और उचार चढ़ाव भरे इस मैच में आखिरी ओवर में आखिरी गेंद पर बाजी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ लगी. कड़ी टक्कर के बावजूद गुजरात को हार का सामना करना पड़ा. गुजरात की हार से कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill), डेविड मिलर और राशिद खान बेहद निराश नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आखिरी गेंद पर मिली हार

  • आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 19 रन की जरुरत थी. स्ट्राइक पर थे राशिद खान (Rashid Khan) और गेंद मुकेश कुमार के हाथ में थी. राशिद ने ओवर की पहली 2 गेंदों पर 2 चौके जड़ दिए.
  • अब जीटी को 4 गेंदों में सिर्फ 11 रन चाहिए थे और लग रहा था कि वे इस लक्ष्य को पा लेंगे. लेकिन अगली 2 गेंदों पर मुकेश ने कोई रन नहीं बनने दिया.
  • आखिरी दो गेंदों पर 11 रन की जरुरत थी. ओवर की 5 वीं गेंद पर राशिद ने छक्का लगा दिया. आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन की जरुरत थी.
  • राशिद या तो छक्का लगाकर मैच जीता सकते थे या फिर बाउंड्री से ड्रॉ करा सकते थे. लेकिन आखिरी गेंद पर रन नहीं बना और दिल्ली 4 रन से ये मैच जीत गई.

Shubman Gill और राशिद खान के चेहरे पर दिखी निराशा

  • जीत के करीब आकर मिली से हार से राशिद खान बेहद निराश नजर आए और कुछ देर तक क्रीज पर ही खड़े हो गए. उनके सर पर मोहित शर्मा ने हाथ रख ढांढस बधाया.
  • वहीं ड्रेसिंग रुम में डेविड मिलर और शुभमन गिल (Shubman Gill) भी निराश नजर आए. शुभमन जहां चुपचाप खड़े रहे वहीं डेविड मिलर का सिर निराशा की वजह से झुक गया.
  • गिल, राशिद और मिलर की ये हताशा से भरीवीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

ऋषभ पंत के तूफान में उड़ी गुजरात टाइटंस

  • गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत सबसे बड़ा अंतर रहे.
  • पंत ने अपनी तूफानी पारी से खासकर आखिरी ओवर में मोहित शर्मा की धुआंधार कुटाई से मैच में फर्क पैदा कर दिया.
  • ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा को आखिरी में 4 छक्के और एक चौके सहित 30 रन कूट दिए. एक वाइड भी इस ओवर में आया था.
  • कुल 31 रन इस ओवर में बने और इसी ओवर ने दिल्ली की जीत और गुजरात की हार तय कर दी थी.
  • दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हए ऋषभ पंत के 43 गेंदों में 88, अक्षर पटेल के 43 गेंदों में 66 और ट्रिस्टन स्टब्स के 7 गेंदें में 26 रन की मदद से 4 विकेट पर 224 रन बनाए थे.
  • गुजरात की टीम साई सुदर्शन 65 और डेविड मिलर के 55 रन की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन बना सकी और मैच 4 रन से हार गई.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या क्यों है जरूरी? इन 3 बड़े मुकाबलों से हो रहा है साफ

rashid khan Delhi Capitals shubman gill Gujarat Titans dc vs gt IPL 2024