धोनी से भी शातिर निकले संजू सैमसन, बिना देखे किया ऐसा थ्रो, खुद माही के उड़ जाएंगे होश, VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
Video sanju samson threw the throw like ms dhoni in pbks vs rr ipl 2024

Sanju Samson: आईपीएल 2024 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही इस सजीन आरआर सबसे ज्यादा 5 मैच जीतने वाली टीम बन गई है. अभी तक और किसी फ्रेंचाइजी के खाते में इतनी जीत नसीब नहीं हुई है. ये मुकाबला बेहद करीबी रहा था, जहां एक टाइम पर लगा था पलड़ा किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है.

मैच के अलावा कप्तान संजू सैमसन भी अपनी विकेटकीपिंग की वजह से चर्चाओं में रहे. उन्होंने इस मामले में तो एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया. जिस तरह से उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को थ्रो मारा उसका वीडियो देख आपके क्या माही के भी होश उड़ जाएंगे.

Sanju Samson धोनी स्टाइल में हुए रन आउट

  • दरअसल, पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए.
  • राजस्थान के विकेटकीपर कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने लियाम लिविंगस्टोन को बड़ी चतुराई से आउट करवाया.
  • उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तरह बिना देखे ऐसा थ्रो फेंका, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. उनकी इसी चतुराई और समझदारी की जमकर तारीफ हो रही है.
  • उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस कारनामा की वजह से सबका ध्यान खींच लिया है. यही वजह है कि संजू की अब कैप्टन कूल से हो रही है. माही भी ऐसे ही कारनामे करने के लिए जाने जाते हैं.

यहां वीडियो देखें

संजू ने अपनी सूझबूझ का दिया परिचय

  • आपको बता दें कि यह घटना पंजाब की पारी के 18वें ओवर में हुई, जब गेंद युजवेंद्र चहल के हाथ में थी. चहल ने ओवर की पांचवीं गेंद फेंकी तो आशुतोष शर्मा स्ट्राइक पर थे.
  •  आशुतोष शर्मा ने गैप में मारा शॉट. ऐसा लग रहा था कि इस गेंद पर दो रन आराम से लिया जा सकता है. लेकिन, तभी राजस्थान की टीम में डेब्यू कर रहे तनुश कोटियन ने गेंद रोकी और तुरंत संजू सैमसन (Sanju Samson) की ओर फेंकी.
  • इस दौरान आशुतोष ने डबल लेने से मना कर दिया. जबकि लियाम क्रीज से बाहर निकल चुके थे.
  • इसी मौके का फायदा उठाकर संजू ने चीते से भी तेज रफ्तार से गेंद को पकड़ा और फिर धोनी के अंदाज में बिना देखे ही थ्रो कर दिया. गेंद सीधा स्टंप्स पर जा लगी.
  • लिविंगस्टोन को रन आउट होकर आखिरकार पवेलियन लौटना पड़ा. सैमसन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

संजू सैमसन की विकेटकीपिंग की हर कोई कर रहा है तारीफ

  • संजू सैमसन (Sanju Samson) की इन विकेटकीपिंग स्किल्स की कई दिग्गजों ने सराहना की है.
  • अगर राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच मैच की बात करें तो राजस्थान ने तीन विकेट से जीत हासिल की.
  • पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए.
  • राजस्थान ने इस स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया. इस दौरान हेटमायर ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 10 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

ये भी पढ़ें: ‘उसे पसंद करना पड़ेगा…’, हार्दिक पांड्या की कप्तानी के मुरीद हुए ईशान किशन, तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

MS Dhoni Sanju Samson liam livingstone RR vs PBKS IPL 2024