New Update
Rohit Sharma: आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 22 मार्च को जयपुर में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर हार्दिक पांड्या एंड कंपनी जीत का चौका लगाना चाहेगी. मुकाबला शुरू होने में अभी कुछ घंटों का समय बचा है. लेकिन, उससे पहले दोनों टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंच चुकी हैं, जहां सभी खिलाड़ी नेट सत्र में कड़ा अभ्यास कर रहे हैं. इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह राजस्थान के प्लेयर्स के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
मैच से पहले Rohit Sharma ने निभाया दोस्ताना
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल में मुंबई के लिए बतौर कप्तान खेल रहे हैं. जबकि हार्दिक पांड्या टीम को लीड कर रहे हैं. धीरे-धीरे दोनों खिलाड़ियों बीच एक बाउंडेशन दिख रही है.
- वहीं पूर्व कप्तान भी मौजूदा कप्तान की दिल खोलकर मदद करते दिख रहे हैं. रोहित का निराला अंदाज अपनी टीम के लिए नहीं बल्कि विपक्षी टीम के प्लेयर्स के साथ भी देखने को मिल रहा है.
- मुंबई अपना अगला और आठवां मुकाबला राजस्थान के साथ खेलेगी. इस बीच हिटमैन विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ दोस्ताना निभाते हुए नजर आए.
हिटमैन ने चहल-अश्विन के साथ की मस्ती
- राजस्थान रॉयल्स की कमान भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों में है. उनके नेतृत्व में आरआर ने गजब का प्रदर्शन किया है. RR 7 में से 6 मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर बैठी हुई है. जबकि मुंबई 4 हार के साथ चौथे पायदान पर है.
- इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन, ऑफ फिल्ड मैच से पहले कुछ ऐसे पल देखने को मिले. जिससे फैंस का दिन बन सकता है.
- रोहित शर्मा मैदान पर और मस्ती ना देखने को मिले. भला ऐसा कैसे हो सकता है. मैच से पहले हिटमैन ने राजस्थान की और से खेल रहे आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, जोश बटलर से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वारल हो गया.
Players favourite - Rohit Sharma 💪pic.twitter.com/iSmy5BhKzX
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 22, 2024
IPL 2024 में रोहित का प्रदर्शन
- मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 17वें सीजन में अच्छी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 105 रनों की शतकीय पारी खेली. रोहित ने अभी तक 7 मैच खेले हैं.
- जिसमें उन्होंने 49.50 की औसत से 297 रन बनाए हैं. वहीं राजस्थान के खिलाफ फैंस की निगाहे हिटमैन की ओर रहने वाली है. क्योंकि, वह इस मैच में बड़ी पारी खेल टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाना चाहेंगे.
यह भी पढ़े: कर्ण शर्मा की आंखों में आए आंसू, तो विराट-मैक्सवेल ने बढ़ाया हौसला, 1 से मिली हार के बाद RCB में मातम