VIDEO: जीत पर शेर की तरह दहाड़े रियान, बटलर-आवेश ने लगाई छलांग, तो अय्यर-शाहरूख की आखें हुई नम, RR ने मनाया जश्न
Published - 17 Apr 2024, 05:30 AM

Table of Contents
KKR vs RR: आईपीएल 2024 का 31 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच ईडन गार्डन में खेला गया. कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए. जिसमें सुनील नारायण की शतकीय पारी शामिल रही.
वहीं इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर जीत का छक्का लगाया और 2 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया. इस रोमांचक मुकाबले में मिली जीत के बाद RR के खिलाड़ियों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. केकेआर के खिलाफ मिली जीत को राजस्थान ने खास अंंदाज में सेलिब्रेट किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया.
KKR vs RR: राजस्थान ने खास अंंदाज में किया सेलिब्रेशन
- आईपीएल 2024 में फैंस को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच एक ओर मजेदार मैच देखने को मिला. केकेआर ने शुरूआत में इस मैच मेंअपनी पकड़ बना ली थी.
- लेकिन, राजस्थान की ओर से पारी की शुरूआत करने आए जोस बटलर ने पिच पर अपना खूंठा गाड़ दिया और लगभग हारे हुए मैच को अपनी धमाकेदार शतकीय पारी के दम पर आरआर की झोली में डाल दिया.
- बटलर ने जैसे आखिरी ओवर में अंतिम गेंद पर विनिंग शॉट खेला. उसके बाद आवेश खान समेत अन्य साथी खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. डगआउट से दौड़ लगाते हुए बटलर को गले लगा लिया.
THE EMOTIONAL WINNING CELEBRATION BY JOS BUTTLER. ❤️ pic.twitter.com/NBHd0FfkNj
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 16, 2024
रियान पराग ने विपक्षी टीम को दिखाई दहाड़
- राजस्थान की टीम ने आईपीएल 2024 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. अभी तक खेले गए 7 मैचों में 6 मुकाबले में जीतकर अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है. हर मैच में कोई ना कोई एक नया खिलाड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए टीम की नैय्या पार लगा ही देता है.
- केकेआर के खिलाफ जब दनादन विकेट गिर रहे थे बटलर ने टीम को अपने अकेले दम पर जीत दिलाई. ऐसे में भला खिलाड़ी सेलिब्रेशन करने से कहां पीछे रहने वाले थे.
- वीडियों में देखा जा सकता है खिलाड़ियों ने बटलर की शानदार पारी के लिए उन पर जमकर प्यार लुटाया. इस दौरान युवा बल्लेबाज रियान पराग भी काफी आक्रामक नजर आए. उन्होंने जीत के जोश में विपक्षी टीम के सामने दहाड़ लगाई.
- तो आवेश भी काफी जोश में दिखे, लेकिन उन्होंने इस बार होश को संभालते हुए उन्होंने पिछले सीजन की तरह कुछ अनुचित नहीं किया. जिसके लिए उन्हें सजा भुगतनी पड़े.
हार के बाद श्रेयस और SRK के चेहरों का उड़ा रंग
- केकेआर के कप्तान ने सोचा नहीं होगा कि राजस्थान के बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने के बाद भी हार का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि, एक समय लग रहा था कि केकेआर इस मैच को आसानी जीत जाएगी.
- लेकिन, उनकी उम्मीदों पर जोस बटलर ने पानी फेर दिया. मैच में मिली हार के बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि अय्यर काफी मायूस नजर आए.
- वहीं किंग खान भी काफी उदास नजर आए. लेकिन, उन्होंने इस मैच में मिली हार के बाद ड्रेसिंग में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
यह भी पढ़े: मुंबई पर जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने थपथपाई एमएस धोनी की पीठ, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO
Tagged:
Shreays Iyer KKR vs RR IPL 2024 Sanju Samson