जूही चावला ने खोली शाहरूख खान की पोल, बताया जब KKR हार जाती है तो कैसे टीम पर निकालते हैं गुस्सा, VIDEO वायरल

Published - 18 May 2024, 09:55 AM

video Juhi Chawla revealed how after kkr's defeat Shah rukh Khan angrily holds a meeting with the pl...

KKR: आईपीएल 2024 में भले ही लखनऊ सुपर जाइंट्स का सफर खत्म हो गया है. लेकिन, उनकी चर्चा अभी भी हो रही है. इसका कारण संजीव गोयनका हैं. उन्होंने जिस तरह से SRH के खिलाफ केएल राहुल के साथ अभद्र व्यवहार किया था उसके लिए उनकी जमकर किरकरी हुई थी. इसके बाद केकेआर के मालिक शाहरूख खान काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे. गौतम गंभीर का स्टेटमेंट काफी ज्यादा वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि किंग खान खिलाड़ियों के मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करते.

अब इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की सह-मालिक जूही चावला ने अपने साथी मालिक शाहरुख खान के बारे में खुलासा किया है, जहां उन्होंने बताया है कि कोलकाता के मैच हारने के बाद एक्टर कैसे मीटिंग में खिलाड़ियों की क्लास लगाते हैं.

जूही चावला ने बताया कि KKR की हार के बाद शाहरुख कैसे लगाते हैं क्लास

  • दरअसल, सोशल मीडिया पर जूही चावल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कपिल शर्मा के शो में पहुंची हैं और केकेआर (KKR) के बारे में बात कर रही हैं.
  • इस दौरान वो बताती हैं कि जब कोलकाता नाइट राइडर्स हारती है तो मालिक शाहरूख कैसे रिएक्ट करते हैं.
  • एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए कहा,

"आईपीएल मैच चल रहा है तो हम सोचते हैं कि अगर शाहरुख, जय और हम सब एक साथ स्टेडियम में हो तो कुछ बात बनेगी, एनर्जी ऐसी होगी कि हम बहुत अच्छा खेलेंगे. वहीं शाहरुख खड़े रहते हैं और मान लीजिए कि मैच हमारे पक्ष में नहीं जा रहा है तो शाहरुख मुझे डांटने लगते हैं. फिर कहते हैं मीटिंग बुलाओ सबकी क्लास लगानी पड़ेगी. इसके बाद मीटिंग बुलाई जाती है तो हम सोचते हैं कि अब शाहरुख सबको डांटेंगे."

पूरा वीडियो यहां देखें

"मीटिंग में शाहरूख किसी को नहीं करते जलील"- जूही चावला

  • जूही चावला आगे बताती हैं कि शाहरुख खान जब हार के बाद केकेआर (KKR) टीम की मीटिंग लेते हैं तो, नजारा बिल्कुल उलट होता है.
  • उन्होंने इस बारे में कहा, "बैठक में शाहरुख इधर-उधर की बातें करने लगते हैं. इस मैच के बारे में बात करते हैं और उस मैच के बारे में बात करते हैं. ये मजेदार बातें वो मजेदार बातें. वह किसी से कुछ नहीं कहते हैं. वह अंत में सिर्फ हंसते हैं. सभी खिलाड़ियों से अच्छा खेलने का आग्रह करते हैं."

गौतम गंभीर भी शाहरुख खान के हैं कायल

  • गौरतलब हो कि सिर्फ जूही चावला ही नहीं बल्कि गौतम गंभीर ने भी जो फिलहाल केकेआर(KKR) के मेंटर हैं, उन्होंने यह भी बताया है कि मैच के लिए एक्टर किसी से कुछ नहीं कहते हैं.
  • गंभीर ने बताया कि आज तक उन दोनों ने क्रिकेट के बारे में सिर्फ 7 मिनट ही बात की होगी.
  • अगर मौजूदा सीजन में कोलकाता टीम के प्रदर्शन की बात करें तो यह सीजन उनके लिए काफी अच्छा रहा है.
  • उन्होंने कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 9 जीते हैं और 3 हारे हैं. वह एक मैच बारिश के कारण धुल गया था. इस प्रदर्शन के बाद उनकी टीम नंबर 1 पर विराजमान है.

ये भी पढ़ें: “शर्मा जी का बेटा..”, T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुए केएल राहुल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, भावुक होकर दे डाला ऐसा बयान

Tagged:

IPL 2024 kkr Kolkata Knight Riders shah rukh khan juhi chawla
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर