Sanju Samson: आईपीएल 2024 का 56वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. दिल्ली ने यह मैच 20 रनों से जीत लिया. यह मैच अपने खेल की वजह से कम जबकि मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के विकेट की वजह से ज्यादा चर्चा में रहा. मैच में संजू के विवादित आउट होने पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.
राजस्थान के कप्तान का आउट होने वाले विवाद में दिल्ली के सहमालिक के भी रिएक्शन ने फैंस का ध्यान खींचा. जिस तरह से वो कप्तान संजू के खिलाफ गुस्से में रिएक्शन देते दिखाई दिये थे उससे लोग खफा था. लेकिन इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है जिसमें पर्थ जिंदल मैच के बाद संजू सैमसन से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Sanju Samson ने की पर्थ जिंदल से मुलाकात
- दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का वीडियो शेयर किया है.
- इसमें राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले और कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) दिल्ली के सह-मालिक पर्थ जिंदल से बात करते नजर आए.
- दिल्ली कैपिटल्स ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "हमारे अध्यक्ष और सह-मालिक पार्थ जिंदल ने मैच के बाद संजू से मुलाकात की. पर्थ ने आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए चुने जाने पर आरआर कप्तान को भी बधाई दी."
यहां वीडियो देखें
Our Chairman and Co-owner, Parth Jindal, caught up with Rajasthan Royals' captain Sanju Samson & owner Manoj Badale, at the Arun Jaitley Stadium last night, after what was an exceptional contest of cricket. Parth also extended his congratulations to the RR skipper on being… pic.twitter.com/k47zwB7nzR
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 8, 2024
पर्थ जिंदल ने आक्रामकता से मनाया जश्न
- दिल्ली कैपिटल्स ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर तब पोस्ट किया है, जब दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पर्थ जिंदल की उनके खराब रवैये के लिए हर जगह आलोचना हो रही है.
- आपको बता दें कि डीसी चेयरपर्सन स्टेडियम में जोरदार जश्न मनाते हुए 'संजू सैमसन (Sanju Samson) आउट हैं' चिल्लाते नजर आए थे.
- वह अपनी सीट से उठे और सैमसन को बाहर जाने का इशारा किया. ऐसा करते हुए उन्हें कमरे में कैद भी कर लिया गया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
संजू सैमसन ने खेली 86 रन की ताबड़तोड़ पारी
- गौरतलब हो कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 46 गेंदों में 86 रन बनाकर आउट होना पड़ा.
- आरआर कप्तान सिर्फ 14 रन से आईपीएल शतक से चूक गए. उन्हें मुकेश कुमार ने ओवर में शाई होप के हाथों कैच कराया.
- हालांकि रीप्ले में पता चला कि जब शाई होप ने संजू का कैच लिया तो उनका पैर बाउंड्री को छू रहा था.
- इस बात का खुलासा रीप्ले में हुआ. लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया. यह आरआर के लिए मैच का टर्निंग पॉइंट था, जहां से पिंक आर्मी को हार का सामना करना पड़ा.