Gautam Gambhir: केकेआर के लिए आईपीएल 2024 काफी अच्छा जा रहा है. गौतम गंभीर की मेंटर के तौर पर वापसी से टीम को काफी फायदा मिल रहा है. कोलकाता अब तक 6 में से सिर्फ 2 मैच हारी है. यही कारण है कि टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. इस कड़ी में कोलकाता टीम का अगला मुकाबला 21 अप्रैल को ईडन गार्डन में आरसीबी के खिलाफ है.
केकेआर इस सीजन में पहले ही एक बार आरसीबी को हरा चुकी है. दोनों के बीच यह दूसरी भिड़ंत है. आरसीबी के खिलाफ दूसरी भिड़त से पहले कोलकाता के मेंटर गौतम (Gautam Gambhir) का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो सुनकर आपको यकीन नहीं होगा.
Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान
- दरअसल कोलकाता नाइट राइडर ने एक वीडियो शेयर किया है. उसमें मनीष पांडे और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एंकर साइरस से बात कर रहे हैं.
- बातचीत के दौरान गंभीर कह रहे हैं कि, "भारत में लोगों की धारणा को बदलना बहुत मुश्किल है. लोगों ने मेरे बारे में एक धारणा बना ली है कि मैं आक्रामक तरीके से सोचता हूं. लोग मुझे मुस्कुराते हुए नहीं बल्कि केकेआर को मैच जीतते देखना चाहते हैं."
- अब गंभीर के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो फैंस को भी खासा पसंद आ रहा है.
यहां वीडियो देखें
“Yeh toh meri wife ne bhi nahi bola” 😂
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 19, 2024
"Messi or Ronaldo?" 🤔
Watch GG spill the beans in Ep 1 of the #KnightsDugout Podcast 🎙️- releasing on April 20, 12 PM on our YouTube Channel & the #KnightClubPlus App! pic.twitter.com/iDDFCNgy1U
यहाँ तक कि मेरी पत्नी ने भी मुझे यह बात कभी नहीं कही- गौतम
- वीडियो में देखा जा सकता है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को एंकर साइरस कहते हैं कि, "उनकी मुस्कान अच्छी है, इसलिए कभी-कभी हंस लिया करो."
- गंभीर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि, "ये बात तो उन्हें उनकी पत्नी ने भी आज तक कभी नहीं बताई. थैंक्यू सो मच." अब गंभीर का ये बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है."
- आपको बता दें कि केकेआर के मेंटर को मैदान पर मुस्कुराते या मजाक करते हुए कम ही देखा गया है.
- अगर उनकी टीम जीत भी जाती है तो भी उनकी प्रतिक्रिया शांत रहती है.
आरसीबी और केकेआर का हाल
- इसके अलावा अगर आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले हार कर आ रही हैं.
- कोलकाता को राजस्थान से हार मिली थी, जबकि बेंगलुरु की टीम SRH से हार गई थी.
- लेकिन राजस्थान से हारने के बाद भी केकेआर का प्वाइंट टेबल पर कोई असर नहीं पड़ा. 6 में से 4 में जीत के बावजूद वे प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रहे.
- वहीं आरसीबी को एसआरएच के खिलाफ छठी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच गुजरात के खिलाड़ी ने अपने प्यार को दी मंजिल, समलैंगिक पार्टनर के साथ की सगाई, तस्वीरें वायरल