PBKS vs MI: मुल्लांपुर में गुरूवार को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 33वां मुकाबला हुआ. जिसमें पंजाब किंग्स को 9 रन से करीबी हार देखनी पड़ेगी. तो वहीं मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में मिलली अपनी तीसरी जीत के बाद के जमकर जश्न मनाया. इसका अंदाजा वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. इस दौरान पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने खुशी में हर गम को भुलाते हुए हार्दिक पांड्या को गले लगा लिया. कैसा रहा मुंबई इंडियंस का पंजाब किंग्स (PBKS vs MI) के खिलाफ जीत का सेलिब्रेशन, आइये देखते हैं.
PBKS vs MI: मुंबई ने पंजाब के खिलाफ लगाई जीत की हैट्रिक
- मुंबई इंडियंस की शुरूआत आईपीएल 2024 में काफी निराशाजनक रही थी. शुरूआत के तीनों मैच हारने के बाद मुंबई की गाड़ी पटरी पर लौटती हुई नजर आ रही है.
- मुंबई ने मुल्लांपुर में पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में पंजाब को 9 रनों से करारी शिकस्त दी और टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा दी. इस मैच मिली जीत के बाद खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
जीत के बाद हार्दिक ने रोहित को लगाया गले
- रोहित शर्मा (PBKS vs MI) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 35 रनों का अहम योगदान दिया. उनकी इस पारी के दौरान 2 चौके और 3 छ्क्के भी देखने को मिले. उसके बाद हिटमैन फिल्डिंग के दौरान काफी एक्टिव नजर आए. उन्होंने अपनी कप्तानी का पूरा अनुभव नए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ शेयर किया.
- हिटमैन को अंत में पांड्या की मदद भी करते हुए भी देखा गया. इस मैच के 20वें ओवर की पहली गेंद पर जैसे ही मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की तो रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा दोनों प्लेयर्स ने एक दूसरे को गले लगया और जीत को खुलकर सेलिब्रेट किया.
PBKS vs MI: ईशान ने भी जमकर किया सेलिब्रेशन
- वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जीत के बाद अपने आप को नहीं रोक पाए. उन्होंने विकेट के पीछे से ही दौड़ लगाते हुए उछल-उछल कर जीत की खुशी का इजहार किया.
- उनके साथ तिलक वर्मा और टिम डेविड ने भी जमकर चीयर किया. इस दौरान पंजाब किंग्स के फैंस ने माथा पकड़ लिया तो दूसरी ओर मुबई इंडियंस के फैंस के चेहरे सूरजमुखी की तरह खिल उठे.
PBKS vs MI: मुंबई की जीत में चमके सूर्या, बुमराह ने पंजाब को किया गुमराह
- मुंबई इंडियंस (Mumbai Indinas) की इस जीत में सूर्या चमके. उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 78 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले.
- वहीं दूसरी ओर गेंदबाजी में बूम बूम जसप्रीत बुमराह ने खिफायती गेंदबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी.
- जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट लिए. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैट चुना गया.
यहां देखें VIDEO
- PBKS lost 49/5 in 7 overs. 🤯
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 18, 2024
- Ashutosh and Shashank's heroics. 💥
- PBKS needed 28 in 24 balls. 💯
- Bumrah, the GOAT delivered. 🐐
MI BEAT PBKS IN MULLANPUR. 👊💥 pic.twitter.com/x56vyBUkJd
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने एक बार फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ की बगावत, इस फ्रेंचाईजी की जमकर की तारीफ