RCB की हार देख थम गईं एबी डिविलियर्स की सांसे, कॉमेंट्री बॉक्स में रो रोकर हुआ बुरा हाल, VIDEO हुई वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ab de Villiers get Emotional after rcb defeat against rajasthan royals Eliminator match ipl 2024

Ab de Villiers: 22 मई को राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ऐलिमिनेटर मुकाबले में हरा कर क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बनाई. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी की उम्मीदों पर पानी फिर गया. इस सीज़न जोश से लबरेज़ आरसीबी का खेमा पिछले मुकाबले में शांत पड़ गया. आरसीबी के करोड़ों प्रशंसक के अलावा पूर्व खिलाड़ी ने भी अफसोस ज़ाहिर किया. कभी आरसीबी टीम का हिस्सा रहे दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें वे कॉमेंट्री बॉक्स में ही भावुक दिखे.

Ab de Villiers आरसीबी की हार पर हुए भावुक

  • सीएसके को हराकर एलिमिनेटर में अपनी जगह बनाने वाली आरसीबी से उसके फैंस यही उम्मीद कर रहे थे कि टीम इस बार ट्रॉफी जीतने में सफल रहेगी. लेकिन 22 मई को राजस्थान ने आरसीबी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
  • हार के बाद करोड़ों प्रशंसक नाराज़ हो गए. वहीं, कभी आरसीबी की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने वाले एबी डिविलियर्स भी रो पड़े.
  • इस मैच में डिविलियर्स कॉमेंट्री कर रहे थे. लेकिन आरसीबी की हार के बाद उनकी कुछ तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिसमें वह हेड डाउन किए हुए हैं तो दूसरी तस्वीर में वह अपने हाथ सिर के उपर रखे हुए हैं. ज़ाहिर है मैच में इतने करीब जाकर हारना आरसीबी फैंस को रास नहीं आया होगा.
  • एबी के इमोशन का अंदाजा वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.

आरसीबी के 17 साल का सूखा बरकरार

  • साल 2008 से आईपीएल में भाग ले रही आरसीबी के लिए अब तक कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस टीम की अगुवाई की. लेकिन कोई भी कप्तान इस टीम को अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जिता सका.
  • आरसीबी ने अब तक 17 साल में कुल 3 बार फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया. लेकिन तीनों ही बार टीम को निराशा हाथ लगी. इस बार फाफ डु प्लेसिस भी टीम को जीत नहीं दिला सके.

आरआर ने कटाया क्वालीफायर 2 का टिकट

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी. टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे. कोई भी बल्लेबाज़ इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सका.
  • सबसे ज्यादा रन रजत पाटीदार ने बनाए. उन्होंने 22 गेंद में 34 रनों की पारी खेली. इसके अलावा विराट कोहली ने 24 गेंद में 33 रन बनाए.
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंद में 45 रन बनाए, जबकि रियान पराग ने 26 गेंद में 36 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: “लगातार 6 मैच जीते लेकिन…”, IPL 2024 से बाहर होने पर टूटे फाफ डुप्लेसिस, बताया एलिमिनेटर में कहां रह गई कमी

AB de Villiers RCB vs RR IPL 2024 RR vs RR