IPL 2025 से पहले संन्यास से लौटे कीरोन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस नहीं बल्कि नरेन-रसेल की टीम में हुए शामिल

Published - 12 Jun 2024, 10:48 AM

IPL 2025 से पहले संन्यास से लौटे Kieron Pollard, मुंबई इंडियंस नहीं बल्कि नरेन-रसेल की टीम में हुए श...

Kieron Pollard: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम ने सिर्फ 4 मैच जीते। खराब प्रदर्शन के बाद पूरी उम्मीद है कि अगले सीजन से पहले मुंबई में बदलाव होगा। इसी कड़ी में अगले सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई के बल्लेबाजी कोच और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने बड़ा फैसला लिया है। वह अब नई टीम से खेलते नजर आएंगे, आइए आपको बताते हैं क्या है मामला

Kieron Pollard अब इस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे

  • आपको बता दें कि आईपीएल की तरह वेस्टइंडीज में भी टी20 लीग खेली जाती है, जिसे कैरेबियन प्रीमियर लीग कहा जाता है।
  • सीपीएल में आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी हैं। इस तरह आईपीएल 2024 की विजेता केकेआर फ्रेंचाइजी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने आगामी कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (सीपीएल 2024) के लिए कई खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
  • इन खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) भी शामिल हैं। पोलार्ड पिछले कई सालों से ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ बतौर कप्तान जुड़े हुए हैं।

शानदार था पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन

  • आपको बता दें कि नाइट राइडर्स पिछले सीजन में छह टीमों में से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी।
  • कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अगुवाई वाली टीम क्वालीफायर 1 में गयाना अमेजन वॉरियर्स को हराकर फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, बाद में वे इसी टीम से 9 विकेट से फाइनल हार गए और उपविजेता रहे।
  • टीम के इतने शानदार प्रदर्शन के बाद ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने एक बार फिर पोलार्ड को रिटेन किया है।
  • इसके अलावा टीम ने हार्ड-हिटर जेसन रॉय और टिम डेविड को सीपीएल 2024 सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया है, जिससे उनकी टीम की ताकत और बढ़ गई है।

जेसन रॉय और टिम डेविड के आने से टीम की ताकत बढ़ी

  • ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सीपीएल 2024 के लिए आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) , निकोलस पूरन और ड्वेन ब्रावो जैसे अपने कई खिलाड़ियों को अपनी टीम में बरकरार रखा है।
  • ऐसे में जेसन रॉय और टिम डेविड का विकल्प टीम को और मजबूती देगा। अगर आगामी सीजन के शेड्यूल की बात करें तो यह टूर्नामेंट 29 अगस्त से 6 अक्टूबर तक कैरेबियाई धरती पर खेला जाएगा।
  • ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का पहला मैच 31 अगस्त को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स से होगा।

ये भी पढ़ें : “ये किंग मेरे किस काम का…”, अपनी ही टीम में नहीं है बाबर आजम की कोई इज्जत, इस साथी खिलाड़ी ने जमकर की बुराई

Tagged:

Kieron pollard Trinbago Knight Riders CPL 2024 Caribbean Premier League 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.