ट्रेंट बोल्ट ने IPL 2024 में कर दिया लाखों का नुकसान, एक यॉर्कर से BCCI को दिया बड़ा झटका! जानिए क्या है पूरा मामला

Published - 17 Apr 2024, 08:02 AM

Trent Boult, Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders , rr vs kkr

Trent Boult: आईपीएल 2024 के 31वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत हासिल की. इस जीत के साथ 12 अंक हासिल कर अंक तालिका में पिंक आर्मी शीर्ष पर विराजमान है. इसके साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी और ज्यादा मजबूत कर लिया है. एक तरफ टीम प्लेऑफ़ में अपनी जगह के लिए मजबूती दिखाई है.

तो दूसरी तरफ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने करीब 10 लाख रुपये का नुकसान कर दिया है. उन्होंने अपनी यॉर्कर गेंद से स्टंप्स तोड़कर बीसीसीआई को बड़ा झटका दिया है. लेकिन क्या बोल्ट को स्टंप तोड़ने का हर्जाना भरना होगा? ऐसा सवाल हर किसी के मन में है. तो चलिए हम आपको इसका जवाब देते हैं.

Trent Boult ने स्टंप तोड़ किया तगड़ा नुकसान

  • दरअसल, केकेआर की पारी के दौरान सुनील नरेन ने राजस्थान रॉयल्स को काफी नुकसान पहुंचाया था. उन्होंने पहली पारी में 49 गेंदों में शतक लगाया.
  • लेकिन उनकी पारी का अंत ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने 17वें ओवर में किया. उन्होंने सुनील नरेन को यॉर्कर पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा.
  • बोल्ट की इस गेंद से स्टंप टूट गया, जिसके कारण कुछ देर के लिए खेल रुका. क्योंकि नया स्टंप लाने और उसे लगाने में समय लग गया.
  • आपको बता दें कि आईपीएल में नए तरह के स्टंप का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग लाइटें जलाई जाती हैं.

स्टंप्स की कीमत 10 लाख रुपये

  • उदाहरण के लिए जब चौका या छक्का लगता है तो स्टंप पर अलग-अलग कलर की लाइटें जलती हुई देखने को मिलती हैं.
  • जब वाइड या नो बॉल होती है तो स्टंप पर अलग कलर की लाइट चमकती है.
  • एक तरफ तीन स्टंप रखे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक स्टंप की कीमत करीब 10 लाख रुपये है.
  • ऐसे में दोनों तरफ 10-10 लाख रुपये के स्टंप का इस्तेमाल होता है. यानी ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने अपनी यॉर्कर गेंद से बीसीसीआई को 10 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया.
  • हालांकि, ऐसा कोई नियम नहीं है, जिसके तहत स्टंप तोड़ने पर गेंदबाज को हर्जाना देना पड़े.

ट्रेंट बोल्ट का शानदार प्रदर्शन

  • कई मौकों पर देखा गया है कि गेंदबाज अक्सर अपनी तेज गेंदों से स्टंप तोड़ देते हैं. लेकिन उन्हें किसी तरह का मुआवजा नहीं देना पड़ता है.
  • इसके अलावा मैच में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने ओवर में 31 रन देकर 7 की इकोनॉमी से 1 विकेट लिया.
  • उनके द्वारा फेंके गए 17 ओवर बेहद किफायती रहे. साथ ही नरेन को आउट करना भी मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि अगर ट्रेंट बोल्ट नरेन को आउट नहीं करते. तो वह खतरनाक साबित होते.

ये भी पढ़ें : VIDEO: दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप 2024 में जगह देने पर छिड़ी बहस, इरफान पठान और रायुडू में हुई इस पर जमकर जुबानी जंग

Tagged:

Trent Boult KKR vs RR IPL 2024 bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.