IPL 2024 में इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने मचाया बवाल, किसी ने रफ्तार तो किसी ने रनों की झड़ी लगाकर जीता दिल

author-image
Nishant Kumar
New Update
Riyan Parag , Mayank Yadav , Abhishek Sharma, Shashank Singh, Angkrish Raghuvanshi , Indian uncapped players , IPL 2024

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अब रोमांचक मोड ले चुका है, जिसमें हर दिन एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल रहा है. अब तक खेले गए सभी मुकाबले पैसा वसूल रहे हैं. इसका कारण कई खिलाड़ियों का गेंद और बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन रहा है. खासकर आईपीएल 2024 में भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने एक अलग ही मुकाम हासिल किया है.

अब तक खेले गए 26 मुकाबलों में कई अनकैप्ड युवाओं ने अपने खेल से लोगों का ध्यान खींचा है. इनमें 5 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनकी प्रतिभा देख इस टूर्नामेंट में बड़े से बड़े खिलाड़ी उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी?

IPL 2024 में इन पांच अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों शानदार प्रदर्शन से जीता दिल!

रियान पराग

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार बल्लेबाजी की है. हर मैच में उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं. अब तक रियान ने पांच मैच खेले हैं. पांचों मैचों में उनके बल्ला जमकर बोला है. इससे पता चलता है कि वह मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. आपको बता दें कि रियान ऑरेंज कप की रेस में विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

हालाँकि, उन्हें ऑरेंज कप जीतने के लिए अभी भी 55 रनों की आवश्यकता है. लेकिन इस बात से पता चलता है कि वह शानदार फॉर्म में हैं और बल्ले से रन बना रहे हैं. रियान पराग ने 5 मैचों में 158.18 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन बार अर्धशतक लगाए हैं.

मयंक यादव

लखनऊ सुपर जाइंट्स के मयंक यादव का प्रदर्शन भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार रहा है. बता दें कि तेज गेंदबाज ने मौजूदा सीजन में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने मौजूदा सीजन में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता से अपनी पहचान बनाई हैं. गति के साथ-साथ वह सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं.

यही वजह है कि उनके सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज बेबस और लाचार नजर आते हैं, जो फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. आपको बता दें कि मयंक ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 की औसत और 6 की इकोनॉमी से 6 विकेट लिए हैं.

अभिषेक शर्मा

मयंक यादव की तेज गेंदबाजी ने सभी का ध्यान खींचा है. तो वहीं आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान खींचा है. अभिषेक ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया है. अब तक खेले गए पांच मैचों में अभिषेक ने अपनी पावर-हिटिंग का हुनर दिखाकर सनराइजर्स हैदराबाद को शानदार शुरुआत दी है.

अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में अब तक 5 मैचों में 208.23 की औसत से 177 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है. आपको बता दें कि यह अर्धशतक SRH खिलाड़ी ने 16 गेंदों में लगाया था.

शशांक सिंह

पंजाब किंग्स के युवा शशांक सिंह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. इस बल्लेबाज ने अपनी हिटिंग क्षमता से काफी प्रभावित किया है. शशांक ने मैच फिनिशर की भूमिका निभाते हुए पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ यादगार जीत दिलाई.

फिर शशांक ने SRH के खिलाफ भी अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. अगर उनके अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पांच मैचों में 137 की औसत और 195 की स्ट्राइक रेट से कुल 137 रन बनाए हैं. इस दौरान नाबाद 61 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.

अंगकृष रघुवंशी

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बल्लेबाजी में शशांक सिंह के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के अंगकृष रघुवंशी का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. इस युवा बल्लेबाज ने अपने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. केकेआर के इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही मैच में सबको दिखा दिया कि वह किस शैली के बल्लेबाज हैं, जो फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रहा है.

आपको बता दें कि अंगकृष ने फिलहाल कम मैच खेले हैं. लेकिन उनका प्रदर्शन बेहतरीन था. अंगकृष रघुवंशी ने इस सीजन में 3 मैचों में 173.33 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं. इस दौरान दिल्ली के खिलाफ तूफानी पारी भी खेली थी.

ये भी पढ़ें: “मैंने अब सीख लिया है..” टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह को लेकर ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी, दिया यह बड़ा बयान

abhishek sharma Angkrish Raghuvanshi Riyan Parag Shashank Singh IPL 2024 Mayank Yadav Indian uncapped players