एमएस धोनी को CSK में रिप्लेस करेंगे ये 3 विकेकीपर, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई फ्रेंचाइजी खेलेगी बड़ा दांव

author-image
Nishant Kumar
New Update
these 3 wicket keeper rishabh pant kl rahul ishan kishan might replace ms dhoni at csk

MS Dhoni: आरसीबी के खिलाफ हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2024 से सफर खत्म हो गया. इसके अलावा टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास को लेकर भी चर्चा तेज हो गई. पूरी संभावना है कि यह सीजन धोनी का आखिरी सीजन है. हालांकि, माही ने अभी तक अपने संन्यास पर ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.

लेकिन, उन्होंने सीएसके मैनेजमेंट से उन्होंने कुछ महीनों का समय मांगा है, ताकि वो फैसला ले सकें कि उन्हें रिटायरमेंट लेना है या फिर एक और सीजन खेलेंगे. ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि अगर माही संन्यास लेते हैं तो चेन्नई उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किस विकेटकीपर खिलाड़ी को चुनेगी? आइए आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें सीएसके मेगा ऑक्शन में धोनी के रिप्लेसमेंट में खरीद सकती है.

सीएसके में ये खिलाड़ी ले सकते हैं MS Dhoni की जगह!

केएल राहुल

एमएस धोनी (MS Dhoni) के विकल्प के तौर पर केएल राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें सीएसके अगले सीजन से होने वाले मेगा ऑक्शन में खरीद सकती है. आपको बता दें कि राहुल एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. मौजूदा सीजन में वह एलएसजी के कप्तान के तौर पर खेल रहे हैं.

लेकिन चर्चा है कि एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका से विवाद के बाद वह लखनऊ छोड़ देंगे. ऐसे में चेन्नई के पास राहुल का विकल्प होगा, जो धोनी की जगह ले सकते हैं. राहुल विकेटकीपर के साथ कप्तानी का भी विकल्प देते हैं. मौजूदा सीजन में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 47 की औसत और 137 की स्ट्राइक रेट से कुल पांच अर्धशतक लगाए हैं. साथ ही 520 रन भी बनाए हैं.

इशान किशन

राहुल के अलावा सीएसके के पास इशान किशन का विकल्प भी होगा. आपको बता दें कि किशन मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं. लेकिन उनका प्रदर्शन औसतन रहा है. ऐसे में संभावना है कि मुंबई उन्हें रिलीज कर देगी. अगर उन्हें रिलीज किया जाता है तो चेन्नई के पास एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिप्लेसमेंट के तौर पर इशान को लेने का मौका होगा.

मालूम हो कि किशन एक ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ-साथ मध्यक्रम के खिलाड़ी भी हैं. साथ ही वह बल्ले से भी तूफान मचाना जानते हैं. उनके आंकड़े इस बात के गवाह हैं. मौजूदा सीजन में झारखंड के इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 14 मैचों में 22 की औसत और 148 की स्ट्राइक रेट से कुल 320 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक भी लगाया है.

ऋषभ पंत

इशान किशन और केएल राहुल के अलावा ऋषभ पंत पर भी सीएसके की नजरे होंगी, हालांकि दिल्ली कैपिटल्स शायद ही पंत को ट्रेड करेगी या रिलीज करेगी. लेकिन संभावना है कि धोनी खुद पंत को सीएसके में शामिल होने के लिए कह सकते हैं. आपको बता दें कि धोनी और पंत के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों खिलाड़ियों को अक्सर एक साथ पार्टी करते हुए देखा जाता है.

इसी वजह से पिछले काफी महीने से ऐसी चर्चा थी कि सीएसके एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिप्लेसमेंट के तौर पर पंत को अपने साथ जोड़ सकती है. मौजूदा सीजन में पंत के प्रदर्शन की बात करें तो पंत ने 13 मैचों में 40 की औसत और 155 की स्ट्राइक रेट से कुल 446 रन बनाए हैं. साथ ही 3 अर्धशतक भी लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: “इस सफर को हमेशा याद…”, दिनेश कार्तिक ने नॉकआउट मैच खेलने से पहले ही कर दिया संन्यास का ऐलान, दिया भावुक बयान

MS Dhoni csk kl rahul rishabh pant ISHAN KISHAN IPL 2025