New Update
Harbhajan singh: विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. बीसीसीआई ने नए हेड कोच पद के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसकी तारीख 27 मई निर्धारित की गई है. हेड कोच के लिए भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों ने दिलचस्पी दिखाई है, जिसमें हरभजन सिंह का नाम शामिल है. उन्होंने भी हेड कोच के लिए आवेदन दिया है. ऐसे में अगर वे भारतीय टीम के हेड कोच पद को ग्रहण कर लेते हैं तो तीन खिलाड़ियों का करियर खतरे में आ सकता है. जिन्हें प्लेइंग इलेवन में क्या, स्क्वॉड में भी मौका मिलना मुश्किल हो जाएगा.
केएल राहुल
- लिस्ट में पहला नाम केएल राहुल (KL Rahul) का आता है, जिन्हें हरभजन सिंह (Harbhajan singh)नज़रअंदाज़ कर सकते हैं. दरसअल केएल राहुल टी-20 फॉर्मेट में धीमी बल्लेबाज़ी करते हैं इसके अलावा उनकी फिटनेस पर हमेशा संदेह बना रहता है. वे ज्यादातर इंजरी की समस्या से जूझते रहते हैं.
- ऐसे में हरभजन केएल राहुल को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं. उनकी जगह पर वे ऐसे खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं, जो हमेशा टीम के लिए उपलब्ध रहे. राहुल का हालिया फॉर्म भी खासा कमाल का नहीं रहा है.
- उन्होंने आईपीएल 2024 में धीमी बल्लेबाजी कर अपने फैंस के अलावा चयनकर्ताओं को भी निराश किया. यही वजह रही कि उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 के लिए नज़रअंदाज़ किया गया. राहुल ने धीमी बल्लेबाज़ी के साथ 14 मैच में 136.12 के स्ट्राइक रेट के साथ 520 रनों को अपने नाम किया था.
ईशान किशन
- हरभजन सिंह (Harbhajan singh)के कोच बनते ही ईशान किशन (Ishan Kishan) को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है. दरअसल ईशान घरेलू टूर्नामेंट जैसे रणजी ट्रॉफी, विजय हज़ारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने से बचते हुए नज़र आते हैं.
- ऐसे में हरभजन उन्हें दरकिनार कर सकते हैं. हरभजन खुद भारत के लिए खेलते हुए अपनी घरेलू टीम पंजाब के लिए खेला करते थे. ऐसे में ईशान का घरेलू टूर्नामेंट को नपसंद करना हरभजन को नगवार गुज़र सकता है और वे उन्हें टीम इंडिया से बाहर रख सकते हैं. फिलहाल ईशान ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित नहीं किया है.
- आईपीएल 2024 में उन्होंने 14 मैच में 22.85 की औसत के साथ 320 रनों को अपने नाम किया है. इस सीज़न उनके बल्ले से एक ही अर्धशतक निकला है.
शार्दुल ठाकुर
- तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अपने हालिया प्रदर्शन से निराश किया है. उन्होंने इस सीज़न आईपीएल में सीएसके की ओर से हिस्सा लिया. इस दौरान शार्दुल काफी खराब गेंदबाज़ी करते हुए देखे गए.
- उन्होंने पूरे सीज़न सीएसके की ओर से खूब रन लुटाए. शार्दुल ने 9 मैच में केवल 5 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने इस दौरान 9.76 की इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की.
- वे पहले ही खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं. विश्व कप 2023 में उन्होंने भारत की ओर से आखिरी मुकाबला खेला था.
- अब उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम में लौटना मुश्किल है. ऐसे में हरभजन भी शार्दुल को खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: “चेन्नई में देख लेंगे…”, KKR से हारकर भी नहीं टूटा पैट कमिंस का घमंड, एलिमिनेटर से पहले RR-RCB को दी चेतावनी