IPL 2024: आईपीएल 2024 अब समाप्ति की ओर है. आईपीएल का मौजूदा सीजन काफी अच्छा रहा. कई रिकॉर्ड टूटे और कई रिकॉर्ड बने. कुल मिलाकर 17वें सीजन में फैंस को पैसा वसूल मनोरंजन देखने को मिला. लेकिन अब टूर्नामेंट के समापन के साथ फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. क्योंकि 17वें सीजन के खत्म होने के बाद तीन खिलाड़ियों ने अचानक संन्यास को लेकर बड़ा फैसला सुना दिया है.
बता दें कि इस बार टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कई खिलाड़ियों के संन्यास लेने की आशंका थी, जो अब सच साबित हो रही है. आइए आपको पहले बताते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी, जो संन्यास लेंगे.
दिनेश कार्तिक
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स से हार मिली. इस मैच में आरसीबी को दो झटके लगे. एक तो हार के बाद उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई, दूसरे उनके विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आधिकारिक तौर पर संन्यास की घोषणा कर दी. मैच खत्म होने के तुरंत बाद उन्होंने अपने ग्लव्स हवा में लहराए और ऐलान किया कि वह आखिरी बार आईपीएल में खेल रहे हैं.
आपको बता दें कि कार्तिक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक हर सीजन में खेले हैं. वह दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर खिलाड़ी भी हैं. अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस दौरान खेले 257 मैचों में 26.32 की औसत से 4842 रन बनाए हैं. जिसमें 22 अर्धशतक लगाए हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने खुद से बयान देकर अपने रिटायरमेंट पर कुछ नहीं कहा है.
एमएस धोनी
दिनेश कार्तिक के अलावा एमएस धोनी भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद संन्यास ले लेंगे. बता दें कि धोनी के संन्यास की चर्चा शुरू से ही हो रही थी. आरसीबी के खिलाफ आखिरी लीग मैच को उनका आखिरी मैच कहा जा रहा है. हालांकि अभी तक उन्होंने अपने संन्यास को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन पूरी संभावना है कि यह सीज़न उनके करियर का आखिरी सीज़न था.
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि धोनी ने 2020 में इसी तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अगर धोनी के आईपीएल करियर की बात करें तो धोनी ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 264 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने औसत से 5243 रन बनाए हैं. 39.13 का और स्ट्राइक रेट 137.54 का. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 24 अर्धशतक लगाए हैं.
अमित मिश्रा
डीके और धोनी के अलावा अमित मिश्रा (Amit Mishra) भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद संन्यास ले लेंगे. बता दें कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही मिश्रा के संन्यास की चर्चा की जा रही थी. उनके रिटायरमेंट की संभावना इसलिए जताई जा रही थी क्योंकि वह फिलहाल 41 साल के हैं. ऐसे में कहा जा रहा था कि उनकी उम्र को देखते हुए वह रिटायर होने वाले हैं.
साथ ही उन्हें मौके भी कम मिले हैं. मौजूदा सीज़न में उन्हें सिर्फ 1 ही बार मौका मिला हैं, जिससे पता चलता है कि वह संन्यास ले लेंगे और युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देंगे. अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 155 मैचों में 174 विकेट लिए हैं. मिश्रा ने अपने आईपीएल करियर में लगभग 541 ओवर फेंके और 1154 गेंदों (38.3%) पर कोई रन नहीं दिया.
ये भी पढ़ें : KKR-SRH-RR में से ये टीम बनने वाली है IPL 2024 की चैंपियन, आंकड़ों ने दी है जीत की गारंटी