KKR के ये 3 खिलाड़ी हैदराबाद को उन्हीं की भाषा में देंगे जवाब, IPL 2024 के फाइनल में निकाल देंगे सारी हेकड़ी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
These 3 KKR players will be the reason for SRH's defeat in the final of IPL 2024

KKR: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच होगा. इसकी मेजबानी चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम करेगा, जहां केकेआर (KKR) अपनी तीसरी आईपीएल ट्रॉफी की तलाश में उतरेगी. जबकि हैदराबाद दूसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी.

दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि दोनों ही टीम के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है. हालांकि हैदराबाद के खिलाफ केकेआर के तीन खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं. ये तीन खिलाड़ी SRH नईया डुबाने का पूरा दम निकलते हैं. लिस्ट में वेस्टइंडीज़ के दो धुरंधर खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

सुनील नारायण

  • अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी से आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से कमाल करने वाले सुनील नारायण का शानदार फॉर्म जारी है. इस सीज़न वे केकेआऱ के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरते हैं और विरोधी गेंदबाज़ों पर जमकर गरजते हैं.
  • इसके बाद वे अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से केकेआर के लिए विकेट भी झटकते हैं. ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ भी सुनील नारायण आग उगल सकते हैं.
  • उन्होंने अब तक खेले गए 14 मैच की 13 पारियों में 37.07 की औसत के साथ 482 रनों को अपने नाम किया है. जिसमें 1 शतक के अलावा 3 अर्धशतक शामिल हैं.
  • वहीं गेंदबाज़ी में भी नारायण ने कहर ढाया है. उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने किफायती गेंदबाज़ी की है और 6.90 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं, जिसमें 22 की औसत शामिल है.

आंद्रे रसल

  • लिस्ट में दूसरा नाम आंद्रे रसल का है. उन्होंने भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. रसल इस सीज़न अपनी धमाकेदार पारी से केकेआर के लिए कई मैच में घातक बल्लेबाज़ी कर चुके हैं.
  • अब तक खेले गए मुकाबले में रसल ने केकेआर के लिए बतौर फीनिशर अपनी भूमिका निभाई है. रसल ने 14 मैच की 9 पारियों में 31.71 की औसत के साथ 222 रन कूटे हैं.
  • खास बात ये है कि उन्होंने इस दौरान आक्रमक बल्लेबाज़ी करते हुए 185 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. उन्होंने 1 अर्धशतक भी जमाया है.
  • वहीं गेंदबाज़ी में भी उन्होंने खासा कमाल किया है. 14 मैच की 13 पारी में गेंदबाज़ी करते हुए रसल ने 16 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया है. इस दौरान उन्होंने 10.28 की इकोनॉमी और 17.25 की औसत के साथ रन खर्च किए हैं.

वेंकटेश अय्यर

  • बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर का लिस्ट में आखिरी नाम आता है. अय्यर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में उन्होंने 28 गेंद में नाबाद 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.
  • ऐसे में फाइनल में भी उनका बल्ला एसआरएच के खिलाफ बोलने के लिए तैयार है. अय्यर ने अब तक खेले गए 14 मैच की 12 पारियों में 39.75 की औसत के साथ 318 रन बना चुके हैं.
  • इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में एसआरएच के गेंदबाज़ों पर वेंकटेश अय्यर का बल्ला गरज सकता है. मिडिल ऑर्डर में वे स्पिन के अलावा तेज गेंदबाज़ो के खिलाफ भी अच्छी इंटेट के साथ बल्लेबाज़ी करने में माहिर हैं.

ये भी पढ़ें: “पहली पारी खत्म हुई तो”, 176 के रनचेज में कैसे लड़खड़ा गई राजस्थान, संजू सैमसन ने बताया कहां हो गई सबसे बड़ी चूक

kkr Sunil Narine Venkatesh iyer Andre Russell KKR vs SRH IPL 2024 Final