पैट कमिंस को अकेले दम पर खदेड़ेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, KKR को जिताएंगे IPL 2024 की ट्रॉफी  

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Pat Cummins को अकेले दम पर चुप करा देंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, KKR को जिताएंगे IPL 2024 की ट्रॉफी  

KKR: 24 मई को खेले गए IPL 2024 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों सें रौंद कर फाइनल में अपनी जगह बनाई. इस तरह हैदराबाद फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी. 26 मई को आईपीएल के 17वें संस्करण की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाने के लिए केकेआर बनाम एसआरएच के बीच टक्कर होगी.

शानादर फॉर्म में चल रही केकेआर हर हाल में एसआरएच को फाइनल में पस्त करना चाहेगी. पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद को केकेआर (KKR) के तीन खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा. कोलकाता के ये तीन खिलाड़ी हैदराबाद को अकेले ही हार का स्वाद चखाने के लिए सक्षम हैं.

हर्षित राणा (Harshit Rana)

  • केकेआर के तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा ने अब तक खेले गए मुकाबले में कमाल की गेंदबाज़ी की है. खास कर उन्होंने डेथ ओवर में किफायती और विकेटटेकिंग गेंदबाज़ी कर कई मुकाबला केकेआर की झोली में डाला है.
  • वे शानदार लय में हैं. फाइनल में पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद को हर्षित की गेंदबाजी के आगे सोच समझकर बल्लेबाज़ी करनी होगी. नहीं तो हर्षित अकेले ही हैदराबाद के बल्लेबाज़ी युनिट को ध्वस्त करने का दम रखते हैं.
  • अब तक खेले गए आईपीएल 2024 (IPL 2024) मुकाबले में हर्षित ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 12 मैच में 17 बल्लेबाज़ो को अपना निशाना बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 9.40 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किया है. इसके अलावा उनका औसत 21.11 का रहा है.
  • ऐसे में अगर वो फाइनल में लय में रहे को KKR को अकेले दम पर चैंपियन बना सकते हैं.

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)

  • शुरुआती कुछ मैच में औसतन बल्लेबाज़ी कर अब वेंकटेश अय्यर शानदार फॉर्म में लौट चुके हैं. क्वालीफायर 1 में भी उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जमाया था और एसआरएच की टीम को होश उड़ाए थे.
  • वेंकी ने इस मैच में 28 गेंद में 51 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 5 चौके के अलावा 4 छक्के अपने नाम किया था. ऐसे में फाइनल में भी वे एसआरएच के खिलाफ अपना रंग जमा सकते हैं.
  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब तक खेले गए 14 मैच की 12 पारी में उन्होंने 318 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 153.62 के आक्रमक स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है.
  • केकेआर (KKR) को अय्यर के बल्ले से हैदराबाद के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

रिंकू सिंह (Rinku Singh)

  • लिस्ट में आखिरी नाम विस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह का आता है, जिन्होंने भारत के लिए खेलते हुए टी-20 फॉर्मेट में 89 की औसत के साथ रन बनाए हैं.
  • पिछले आईपीएल सीज़न में 5 गेंद में लगातार 5 छक्के जड़कर चर्चा में आने वाले रिंकू को आईपीएल 2024 (IPL 2024)में अब तक बल्लेबाज़ी करने का पर्याप्त मौका नहीं मिल सका है.
  • हालांकि रिंकू के पास वह काबिलियत मौजूद है जिससे वे हैदराबाद के गेंदबाज़ों के अकेले होश उड़ा सकते हैं. वे अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी से पैट कमिंस के अलावा भुवनेश्वर कुमार और टी नटाराजन जैसी गेंदबाज़ी लाइनअप के सामने आसानी के साथ बड़ी-बड़ी हिट्स लगा सकते हैं.
  • आईपीएल 2024 रिंकू के लिए कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने अब तक खेले 15 मैच में 18.67 की औसत के साथ 168 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 148.67 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं.
  • फाइनल में रिंकू सिंह की बैटिंग आती है तो वो KKR को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें: “पहली पारी खत्म हुई तो”, 176 के रनचेज में कैसे लड़खड़ा गई राजस्थान, संजू सैमसन ने बताया कहां हो गई सबसे बड़ी चूक

Venkatesh iyer Rinku Singh harshit rana IPL 2024