IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कप्तान बदलने वाली हैं ये 3 फ्रेंचाईजी, नए खिलाड़ियों पर खेलेंगी दांव

Published - 23 May 2024, 08:16 AM

These 3 franchises can change captain before IPL 2025 mega auction MI also included in the list

IPL 2025: आईपीएल 2024 का समापन होने वाला है. 26 मई को फाइनल के बाद आईपीएल के 17वें सीजन का चैंपियन मिल जाएगा. मौजूदा सीजन में कई टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. तो कई टीमों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. कई टीमों का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि जीत हासिल करने में उनको काफी मशक्त करनी पड़ी.

मौजूदा सीजन में ऐसी तीन टीमें उभरकर सामने आईं, जिन्होंने सिर्फ और सिर्फ निराश ही किया. इसमें बड़ी भूमिका कप्तानों की भी रही. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजियों इन कप्तानों को रिलीज कर नए खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती हैं. आइए आपको बताते हैं कि ये तीन टीमें कौन सी हैं जिनके कप्तान अगले सीजन में बदल सकते हैं?

IPL 2025 ये तीन टीमें बदलेंगी अपना कप्तान?

मुंबई इंडियंस

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस पहली ऐसी टीम रही, जिसने हर विभाग से लोगों को निराश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते. 4 जीत के साथ मुंबई टूर्नामेंट में अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही. इतने खराब प्रदर्शन के बाद ये अंदाजा लगाया जाने लगा है कि अगले सीजन में मुंबई की टीम में बदलाव होंगे. ऐसी संभावना है कि टीम हार्दिक की जगह किसी और को कप्तान नियुक्त कर सकती है.

इसके संकेत कोच मार्क बाउचर भी दे चुके हैं. हालांकि उन्होंने नए नवेले कप्तान को सपोर्ट जरूर किया था. लेकिन ये भी कहा था कि इस पर सोच विचार किया जाएगा. जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. मालूम हो कि हार्दिक का खुद का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था. मुंबई ने उन्हें गुजरात से ट्रेड के जरिए लिया था. लेकिन वह मुंबई में कुछ कमाल नहीं कर सके. ऐसे में आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई कप्तान के रूप में किसी और खिलाड़ी पर दांव लगा सकती है.

लखनऊ सुपर जाइंट्स

मुंबई इंडियंस के अलावा लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) टीम भी अगले सीजन में कप्तान बदल सकती है. आपको बता दें कि केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम 14 में से 7 मैच जीतने में सफल रही और प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई. पहले दो सीजन में लखनऊ ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. लेकिन इस सीजन उनकी टीम सातवें स्थान पर रही.

इतने खराब प्रदर्शन के बाद ऐसी संभावना है कि लखनऊ आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपनी नई टीम के नेतृत्व भूमिका में बदलाव कर सकता है. इसका दूसरा कारण यह है कि राहुल का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में बेहद खराब है. राहुल ने बेहद ही धीमी स्ट्राइक रेट से रन बनाये है. इसके अलावा उनका अपनी ही टीम के मालिक संजीव गोयनका के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बाद तो कई खबरें सामने आई थी. जिस तरह से मालिक ने सरेआम केएल को जलील किया था, उसके बाद तो इन खबरों पर मुहर लगने लगी थी कि आने वाले सीजन में एलएसजी का साथ छोड़ देंगे.

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु

मुंबई और लखनऊ के अलावा रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम भी बदलाव कर सकती है. आपको बता दें कि फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी प्लेऑफ में पहुंची थी. लेकिन प्लेऑफ़ में पहुचने तक किस्मत ने टीम का साथ दिया. आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने को किस्मत कहना उचित होगा.

मालूम हो कि टीम ने पहले 8 मैचों में से सिर्फ एक मैच जीता था. लेकिन फिर उन पर किस्मत मेहरबान हुई. उसके बाद लगातार 6 मैच जीत कर ना सिर्फ चौंकाया बल्कि सीएसके को हराकर प्लेऑफ में एंट्री की. लेकिन 7वें यानी एलिमिनेटर मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ 17वीं बार टीम के चैंपियन बनने का सपना टूट गया. ऐसे प्रदर्शन के बाद आरसीबी में भी कई बड़े बदलाव होंगे. इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि फाफ डुप्लेसिस को आईपीएल 2025 (IPL 2025) से बेंगलुरु टीम नेतृत्व की भूमिका से मुक्त कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने ऐसे दिया था KKR को जीतने का गुरुमंत्र, 2 महीने पहले ही कर ली थी फाइनल खेलने की तैयारी, VIDEO वायरल

Tagged:

RCB LSG IPL 2025 mi
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर