रोहित शर्मा का अगले सीजन को लेकर क्या है मुंबई इंडियंस के साथ प्लान, खुद हेडकोच ने राज से हटाया पर्दा

Published - 18 May 2024, 10:39 AM

Rohit Sharma का अगले सीजन को लेकर क्या है मुंबई इंडियंस के साथ प्लान, खुद हेडकोच ने राज से हटाया पर्...

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का सफर समाप्त हो चुका है. सीजन के आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को एलएसजी के खिलाफ 18 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के साथ ही पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी टीम के साथ सफर लगभग समाप्त हो गया है. मुंबई के लिए अपनी आखिरी पारी में रोहित ने 38 गेंद पर 68 रन बनाए. मैच के बाद रोहित से हुई बातचीत का कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने खुलासा किया है.

Rohit Sharma ने बाउचर से क्या कहा?

  • मुंबई इंडियंस और एलसएसजी के मैच के बाद एमआई के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मुलाकात की.
  • इस छोटी मुलाकात में बाउचर ने रोहित से उनके आईपीएल भविष्य के बारे में पूछा. बाउचर से रोहित से पूछा कि अब आगे आपके लिए क्या है.
  • इसके जवाब में रोहित शर्मा ने जो कहा उसने बाउचर को चुप कर दिया. रोहित का जवाब था विश्व कप.

भेद लेना चाहते थे बाउचर

  • आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन की जितनी जिम्मेदारी कप्तान हार्दिक पांड्या की है उतनी है हेच कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) की भी है. रोहित को कप्तानी से हटाने में भी बाउचर की भूमिका था.
  • रोहित (Rohit Sharma) को उन्होंने कप्तान पद से हटा दिया था लेकिन खिलाड़ियों के दिल से नहीं हटा सके. यही वजह थी कि मुंबई इस सीजन में कभी भी एकजुट नहीं लगी और इसका असर उनके प्रदर्शन पर साफ दिखा.
  • बाउचर को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. आखिरी मैच के बाद भी बाउचर रोहित से उनका भेद जानना चाहते थे कि उनका अगला पड़ाव कौन सी टीम है.
  • सुरेश रैना के शब्दों में कहें तो रोहित शाणा है. रोहित बाउचर को ऐसा जवाब दिया कि उनका मुँह ही बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से विदाई होने के बाद भड़के हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा पर निकाला गुस्सा, दिया ऐसा बयान नहीं आएगा फैंस को पसंद

बाउचर के पद को भी खतरा

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को खरीदने के लिए नीलामी में एमआई को छोड़कर सभी टीमें कड़ी मशक्कत करेंगी लेकिन बड़ा खतरा मार्क बाउचर (Mark Boucher) के कोचिंग पद को लेकर है.
  • एमआई के खराब प्रदर्शन के बाद अगले सीजन से पहले टीम और कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव तय है.
  • संभव है कि मार्क बाउचर को हेड कोच से हटाकर किसी और बड़े नाम को एमआई जोड़े. वैसे भी बतौर कोच बाउचर के पास कोई खास उपलब्धि दिखाने को नहीं है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के पीछे हाथ धोकर पड़े सुनील गावस्कर, बोले- वो खुद से नहीं बल्कि इस दिग्गज की वजह से बने किंग कोहली

Tagged:

T20 World Cup 2024 Mark Boucher Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.