New Update
Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पुरानी टीम KKR में बतौर मेंटॉर वापसी हुई है. उनके नेतृत्व में केकेआर की टीम नें जबरदस्त प्रदर्शन किया है. 11 में 8 मुकाबले जीतकर आईपीएल की अंक तालिका में टॉप पर बनीं हुई है. प्लेऑफ में पहुंचे ने केकेआर बस 1 जीत दूर है. इस बीच सोशल मीडिया पर गंभीर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उनके फैंस ने टीम नहीं छोड़ने का प्रॉमिस मांगा. इस दौरान फैंस अपने आप को भावुक होने से नहीं रोक पाया.
Gautam Gambhir से फैंस ने की खास डिमांड
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कोलकाता नाइट राडर्स से एक अलग ही रिश्ता है. यह फ्रैंचाइजी आईपीएल में उनके दिल के बहुत की करीब है. भले ही वह पिछले सीजन LSG के पूर्व मेंटॉर रहे हैं.
- गंभीर को केकेआर से एक अलग ही पहचान मिली है. उनकी कप्तानी में KKR ने आईपीएल के 1 नहीं बल्कि 2 टाइटल जीते. फैंस को उन्होंने वह खुशियां दी है जो विराट कोहली पिछले 17 सालों में RCB के फैंस को ट्रॉफी के रूप में नहीं दे पाए हैं.
- केकेआर से दोबारा जुड़ने पर फैंस काफी खुश है और उनसे टीम को नहीं छोड़कर जाने की खास अपील की है.
भावुक हुए फैन का गंभीर ने जताया आभार
- KKR के फैंस गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी पसंद करते हैं. जब वह आईपीएल में टीम के कप्तान रहे तब भी उन्हें मैदान पर समर्थकों का भरपून प्यार मिला और आज वह केकेआर के लिए मेंटॉर की भूमिका निभा तब उनके चाहने वाले उन्हें इस भूमिका में पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक फैंस ने अपने सामने बैठे 2 बार के आईपीएल चैंपियन गंभीर से कहा,
- ''सर, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं और आपके कहना चााहता हूं कि आप हमे कभी छोड़कर नहीं जाना. प्लीज सर प्लीज... आपके जाने से हमे जितना तकलीफ हुई है. मैं आपको बता नहीं सकता''. गंभीर ने मुस्कुराते हुए अपने इस फैन का आभार व्यक्त क्या और उनका धन्यवाद किया.
GAMBHIR, THE HEART-BEAT OF KKR FANS. ❤️
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 11, 2024
- What a lovely speech from a fan for their Mentor. pic.twitter.com/7GKwKuQVVG
प्लेऑफ में पहुंचने से एक कदम दूर है KKR
- श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद केकेआर की टीम IPL 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है. अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 8 जीत और 3 मैचों में हार मिली है. कोलकाता 16 अंको के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है.
- वैसे तो प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी पूरी संभावनाएं है, लेकिन, मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को जीत जाती है को पूरी तरह सो मोहर लग जाएगी और इस साल प्लेऑफ में पहुचने वाली पहली टीम भी बन जाएगी.
- बता दें कि केकेआर के पास तीसरी बार चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है. इससे पहले साल 2012 और 2024 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में टाइटल जीतने का करिश्मा किया था.