IPL 2025 के फाइनल मैच को लेकर BCCI ने उठाया बड़ा कदम, समापन के दिन भारतीय आर्मी को दिया जाएगा विशेष सम्मान
Published - 27 May 2025, 03:15 PM | Updated - 27 May 2025, 03:24 PM

Table of Contents
IPL Final 2025: आईपीएल 2025 अब अपने समापन की ओर है। लीग का आखिरी मैच आज यानी मंगलवार 27 को खेला जाएगा। इसके बाद तीन प्लेऑफ मैच होंगे। फिर 3 जून को दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। यह खिताबी जंग 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। फाइनल मैच को लेकर BCCI ने बड़ा कदम उठाया। वह समापन समारोह का जिम्मा भारतीय सेना को देगा। आइए आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं
IPL 2025 फाइनल मैच में BCCI सशस्त्र बलों को देगा खास सम्मान

दरअसल BCCI ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2025 के समापन समारोह के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों को विशेष श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है। आपको बता दें कि भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को अंतकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान के आतंकियों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया था।
इसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। इससे नाराज पाकिस्तान ने भारत के 15 रिहायशी इलाकों पर हमला करने की कोशिश की । लेकिन हमारे सशस्त्र बलों ने इन हमलों को रोक दिया और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।
IPL 2025: भारतीय सेना ने पिछले दिनों तनावपूर्ण स्थिति में मोर्चा संभालते हुए किया था खास काम
इस दौरान भारतीय सेना ने लोगों की रक्षा करते हुए बेहतरीन काम किया। आपको बता दें कि तनाव के इस माहौल में आईपीएल 2025 को भी कुछ दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन बाद में दोनों देशों के बीच माहौल शांत हो गया और लीग फिर से शुरू हो गई।
ऐसे में अब बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के फाइनल (IPL Final 2025) में सशस्त्र बलों को धन्यवाद देने और उन्हें सम्मान देने का फैसला किया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि बोर्ड भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और निस्वार्थ सेवाओं को स्वीकार करता है और उन्हें सलाम करता है।
देवजीत सैकिया ने IPL 2025 फाइनल मैच को लेकर खुद की यह बड़ी घोषणा
सैकिया ने स्पोर्टस्टार से कहा, "बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है, जिनके ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए वीरतापूर्ण प्रयास राष्ट्र की रक्षा करते हैं और उसे प्रेरित करते हैं। श्रद्धांजलि के रूप में, हमने समापन समारोह को सशस्त्र बलों को समर्पित करने का फैसला किया है।"
IPL 2025 के हर मैच में भारतीय सशस्त्र बलों को सम्मानित किया जा रहा
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 (IPL Final 2025) के फिर से शुरू होने के बाद से हर मैच में भारतीय आर्म फॉर्म का शुक्रिया अदा किया जा रहा है। इसके साथ ही हर मैच से पहले राष्ट्रगान भी गाया जा रहा है। इसके साथ ही आयोजन स्थलों पर विशाल स्क्रीन पर 'धन्यवाद, सशस्त्र बल' दिखाया जा रहा है।
ये भी पढिए : IPL 2025 Final Venue: इन मैदानों पर होंगे प्लेऑफ़ के सभी मैच
Tagged:
Devjit Saikia IPL Final 2025 bcci IPL 2025 INDIAN PREMIER LEAGUE